जेब बुश का राष्ट्रपति पद की ओर एक और कदम

जेब बुश

इमेज स्रोत, AP

अमरीका के फ़्लोरिडा के पूर्व गवर्नर जेब बुश ने राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने के लिए अपनी कारोबारी गतिविधियों को कम कर दिया है.

रिपब्लिकन पार्टी के एक सूत्र ने अमरीकी अख़बार <link type="page"><caption> 'द वाशिंगटन पोस्ट'</caption><url href="http://www.washingtonpost.com/politics/with-eye-on-2016-jeb-bush-severs-ties-to-most-firms/2014/12/31/938b3662-9054-11e4-a900-9960214d4cd7_story.html" platform="highweb"/></link> को बताया कि जेब बुश ने कई कंपनियों के बोर्ड की सदस्यता छोड़ दी है और एक शिक्षा कंपनी की सलाहकार का पद छोड़ दिया है, जिसके बदले उन्हें पैसे मिलते थे.

पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्लू बुश के भाई जेब बुश ने पिछले महीने कहा था कि वो राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की संभावनाएं तलाश रहे हैं.

डेमोक्रेट की चुनौती

राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार ऊपर से बाएं, जेब बुश, क्रिस क्रिस्टी, टेड क्रूज़, एलिज़ाबेथ व़ॉरेन, रैंड पॉल और हिलेरी क्लिंटन

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार (ऊपर से बाएं से), जेब बुश, क्रिस क्रिस्टी, टेड क्रूज़. (नीचे बाएं से) एलिज़ाबेथ व़ॉरेन, रैंड पॉल और हिलेरी क्लिंटन

उम्मीदवारी हासिल करने में न्यू जर्सी के गवर्नर क्रिस क्रिस्टी से उन्हें चुनौती मिल सकती है.

अगर उन्हें उम्मीदवारी मिल जाती है तो 2016 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में उनका मुक़ाबला हिलेरी क्लिंटन से होगा.

जेब बुश के पिता और पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एचडब्लू बुश 1992 के राष्ट्रपति चुनाव में क्लिंटन के पति बिल क्लिंटन से हार गए थे.

बिल क्लिंटन, हिलेरी क्लिंटन, अमरीका

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, हिलेरी क्लिंटन अपने पति बिल क्लिंटन के साथ.

पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी की दौड़ में सबसे आगे हैं. हालांकि उन्होंने कहा है कि वो 2015 में कोई फ़ैसला करेंगी.

जेब बुश की प्रवक्ता क्रिस्टी कैंपवेल ने 'द वाशिंगटन पोस्ट' से कहा कि कारोबारी हितों को छोड़ने का उनका फ़ैसला नए साल से लागू हो गया है.

जानें जेब बुश को

  • उदार रूढ़ीवादी, आप्रवासी और शिक्षा में सुधार के समर्थक हैं.
  • जेब बुश की पत्नी कोलंबा गार्निका गालो का जन्म मैक्सिको में हुआ था. दोनों के तीन बच्चे हैं.
  • वो बहुत बढ़िया स्पेनिश बोलते हैं.
  • वो आठ साल तक फ़्लोरिडा के गवर्नर रहे. उनका कार्यकाल 2007 में ख़त्म हुआ.
  • गवर्नर के रूप में उन्होंने फ्लोरिडा की शिक्षा व्यवस्था में व्यापक बदालाव किए और करों में कटौती की.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>