तीसरा बुश अमरीकी राष्ट्रपति की दौड़ में

जेब बुश

इमेज स्रोत, AFP

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के भाई जेब बुश ने 2016 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में खड़े होने की इच्छा ज़ाहिर की है.

जेब बुश रिपब्लिकन पार्टी की ओर से फ़्लोरिडा के गवर्नर भी रह चुके हैं और प्रचार अभियान के लिए एक पॉलीटिकल एक्शन कमेटी बनाने की योजना की घोषणा की है.

उन्होंने मंगलवार को अपने फ़ेसबुक पेज पर लिखा, "वो राष्ट्रपति चुनाव में खड़े होने की संभावना को सक्रिय रूप से तलाशेंगे."

पालीटिकल एक्शन कमेटी पूरे देश में नागरिकों से बातचीत में मदद करेगी.

जेब बुश आप्रवासी मुद्दों के समर्थक हैं और 2016 के चुनाव में यह मुद्दा सुर्खियों में रहने वाला है.

घोषणा बाकी

जॉर्ज डब्ल्यू बुश

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, जेब बुश पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के भाई हैं.

उल्लेखनीय है कि आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन टेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवारी में आगे चल रही हैं.

जेब बुश की प्रवक्ता क्रिस्टी कैम्पबेल ने कहा, "हालांकि अपने निर्णय के बारे में वो अगले साल ही घोषणा करेंगे."

जेब बुश के फ़ेसबुक पेज से लगता है कि वो अपने परिवार के तीसरे व्यक्ति के रूप में राष्ट्रपति बनाना चाहते हैं. उनके पिता जॉर्ज एचडब्ल्यू बुश राष्ट्रपति रह चुके हैं.

रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी की दौड़ में सीनेटर रैंड पॉल, मार्को रूबियो और टेड क्रूज और गवर्नर क्रिश क्रिस्टी का भी नाम शामिल है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>