ओबामा की बेटियों की आलोचना पर इस्तीफ़ा

इमेज स्रोत, BBC World Service

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बेटियों की आलोचना करने वाली महिला एलिज़ाबेथ लॉटेन ने रिपब्लिकन सांसद स्टीफन फिंचर के संचार निदेशक का पद छोड़ दिया है.

लॉटेन ने पिछले दिनों 'थैंक्सगिविंग डे' पर एक कार्यक्रम के दौरान ओबामा की बेटी साशा और मालिया ओबामा की छोटी स्कर्ट को लेकर फ़ेसबुक पर उनकी आलोचना की थी.

बाद में उन्होंने फ़ेसबुक से अपनी इस पोस्ट को हटा लिया और 'ठेस पहुंचाने वाले शब्दों' के लिए माफ़ी भी मांगी थी.

लॉटेन ने लिखा था कि व्हाइट हाउस में पारंपरिक 'टर्की पार्डनिंग इवेंट' में ओबामा की बेटियां जब अपने पिता को साथ खड़ी थी तो लग रहा था कि वह बेमन से खड़ी हैं.

हालांकि ज़्यादातर समीक्षकों ने इस मौके पर 16 वर्षीय मालिया और 13 वर्षीय साशा की उदासीनता को व्यंगात्मक तरीके से लिया, लेकिन लॉटेन इस मामले में कुछ आगे ही निकल गईं.

कपड़ों पर हिदायत

इमेज स्रोत, Reuters

उन्होंने डिलीट की हुई अपनी पोस्ट में लिखा था, "प्रिय साशा और मालिया: मैं समझती हूं कि आप दोनों ही किशोरावस्था के नाज़ुक दौर में हैं, लेकिन आप प्रथम परिवार की सदस्य हैं, इसलिए थोड़ा सलीके से रहने की कोशिश करिए. कम से कम जो भूमिका आप निभा रही हैं, उसका सम्मान करिए."

उन्होंने आगे लिखा, "वैसे भी, आपकी माता और पिता भी अपने पद का ज़्यादा सम्मान नहीं करते हैं, देखा जाए तो देश का भी नहीं. इसलिए मेरा अनुमान है कि आप भी अच्छा आदर्श नहीं बन रही हैं."

इस पोस्ट में ओबामा की बेटियों को सलीके से कपड़े पहनने की हिदायत भी दी गई थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>