हिलेरी बेहतर राष्ट्रपति साबित होंगीः ओबामा

ओबामा और हिलेरी क्लिंटन

इमेज स्रोत, Getty

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हिलेरी क्लिंटन की तारीफ़ करते हुए कहा है कि यदि वो 2016 के राष्ट्रपति चुनावों में खड़ा होने का निर्णय लेती हैं तो वो एक 'बेहतरीन राष्ट्रपति' साबित होंगी.

एबीसी न्यूज़ के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, "श्रीमती क्लिंटन हर बात पर मुझसे सहमत नहीं होती हैं."

67 वर्षीया क्लिंटन 2008 में ओबामा के ख़िलाफ़ डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति की उम्मीदवारी हार गई थीं.

ओबामा और हिलेरी क्लिंटन

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, हिलेरी क्लिंटन वर्ष 2008 में ओबामा के ख़िलाफ़ राष्ट्रपति की उम्मीदवारी हार गई थीं.

वर्ष 2015 की शुरुआत में वो अपनी उम्मीदवारी को लेकर घोषणा कर सकती हैं.

साक्षात्कार में ओबामा ने क्लिंटन को अपने 'दोस्त' जैसा बताते हुए कहा कि वो उनसे नियमित बात करते हैं.

उन्होंने कहा कि डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी के लिए कई नाम हैं, लेकिन उन्होंने केवल क्लिंटन का ही नाम लेकर ज़िक्र किया.

ओबामा ने कहा कि पूर्व विदेश मंत्री <link type="page"><caption> हिलेरी क्लिंटन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/05/140515_bill_clinton_praised_hillary_ra.shtml" platform="highweb"/></link> अगर उनकी जगह होतीं तो चीजों को अलग ढंग से कर सकती थीं.

प्रचार

हिलेरी क्लिंटन

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, संभावना है कि हिलेरी क्लिंटन अगले वर्ष अपनी उम्मीदवारी के बारे में घोषणा करेंगी.

उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 के चुनाव में मतदाता कुछ नया चाहते हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि प्रचार अभियान में उनकी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका नहीं हो सकती है.

पिछले महीने मध्यावधि चुनाव में हिलेरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसमें सीनेट पर नियंत्रण हासिल करने में रिपब्लिकन सफल हो गए थे.

वॉशिंगटन में मौजूद बीबीसी संवाददाता किम घाटास के अनुसार, हिलेरी ने डेमोक्रेटिक पार्टी की मदद के लिए पूरे देश में काफ़ी प्रचार किया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>