नई कांग्रेस के साथ काम करेंगे: ओबामा

इमेज स्रोत, AFP
अमरीका में मध्यावधि चुनावों के नतीजे आने के बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि वो नई कांग्रेस के साथ मिल कर काम करने को तैयार हैं.
बुधवार को आए नतीजों के बाद अमरीकी कांग्रेस के दोनों सदनों में अब रिपब्लिकन पार्टी का नियंत्रण हो गया है जिसके बाद बराक ओबामा को अपनी नीतियां संसद से पारित कराने में मुश्किलें आ सकती हैं.
ओबामा ने कहा कि वो अपने कार्यकाल के बाक़ी बचे दो वर्षों के दौरान नई कांग्रेस के साथ मिलकर जितना संभव हो सकेगा, उतना रचनात्मक काम करने को लेकर उत्साहित हैं.
लेकिन उन्होंने कहा कि कुछ बिल ऐसे होंगे जिन पर वो हस्ताक्षर नहीं कर पाएंगे और उनके भी कुछ कदम ऐसे होंगे जिन्हें कांग्रेस पसंद नहीं करेगी.
फिर भी, उनका प्रयास 'रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रैटिक पार्टी के बीच साझा सरोकारों को लेकर आगे बढ़ना होगा'.
'ओबामा का एजेंडा ख़ारिज'

इमेज स्रोत, n
मध्यावधि चुनावों में डेमोक्रैटिक पार्टी की हार के कारणों के बारे में पूछे गए सवाल पर अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा, "जब मैंने राष्ट्रपति पद संभाला था, तब के मुकाबले स्थितियां बहुत बेहतर हुई हैं लेकिन ये भी सही है कि बहुत कुछ किया जाना अभी बाक़ी है."
दूसरी तरफ़, रिपब्लिकन पार्टी की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष रींस प्राइबस ने कहा कि मध्यावधि चुनावों के नतीजों में रिपब्लिकन पार्टी की जीत साफ़ करती है कि ओबामा का एजेंडा ख़ारिज कर दिया गया है.
बराक ओबामा ने रिपब्लिकन पार्टी के नेता मिच मैककॉनेल को सीनेट में बहुमत पक्ष का नेता बनने पर बधाई दी.
उन्होंने मैककॉनेल की तारीफ़ करते हुए कहा कि वो स्पष्ट बोलने वाले व्यक्ति हैं, वो कभी ऐसा वादा नहीं करते हैं जिसे पूरा न किया जा सके.
वही मैककॉनेल का कहना है कि वो अप्रभावी पड़ी सीनेट के तौर तरीकों को बदलेंगे. उन्होंने कहा, "हम काम करने जा रहे हैं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












