व्हाइट हाउस में फिर आया 'घुसपैठिया'

इमेज स्रोत, Getty
अमरीका के ख़ुफ़िया विभाग के मुताबिक बुधवार शाम एक व्यक्ति व्हाइट हाउस की दीवार फांद कर परिसर में घुस आया.
हिरासत में लिए जाने से पहले इस व्यक्ति पर ख़ुफ़िया विभाग के कुत्तों ने हमला भी किया.
समाचार एजेंसियों के अनुसार, ख़ुफ़िया सेवाओं के एक प्रवक्ता ने कहा, "एक व्यक्ति व्हाइट हाउस की उत्तरी दीवार से परिसर में घुसा. उसे तत्काल सीक्रेट सर्विस के-9 और अन्य अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया."
क़रीब एक महीना पहले व्हाइट हाउस में एक अन्य व्यक्ति दाख़िल होने में कामयाब रहा था और वो इस समय हिरासत में है.
उस घटना से व्हाइट हाउस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे थे जिसके बाद सीक्रेट सर्विस की निदेशक जूलिया पियर्सन ने इस्तीफ़ा दे दिया था.
ताज़ा घटना स्थानीय समय शाम सवा सात बजे के आसपास हुई थी.

इमेज स्रोत, Reuters
हिरासत में लिए गए संदिग्ध व्यक्ति को स्वास्थ्य जाँच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
समाचार एजेंसियों के अनुसार एक वीडियो में ख़ुफ़िया विभाग के एजेंट व्हाइट हाउस के उत्तरी लॉन में संदिग्ध व्यक्ति को घेर कर खड़े दिख रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी काएंड्रॉयड मोबाइल ऐपडाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link>. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी जुड़ सकते हैं.)</bold>












