अमरीका में ख़ुफ़िया सेवा प्रमुख का इस्तीफ़ा

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की सुरक्षा का ज़िम्मा सँभालने वाली अमरीकी ख़ुफ़िया सर्विस की प्रमुख जूलिया पियर्सन ने इस्तीफ़ा दे दिया है.
राष्ट्रपति ओबामा की सुरक्षा में पिछले दिनों हुई कई गड़बड़ियों की ख़बरें सामने आने के बाद पियर्सन ने इस्तीफ़ा दिया है.
इस इस्तीफ़े से एक दिन पहले ही अमरीकी संसद में उन्हें व्हाइट हाउस की सुरक्षा में हुई चूक पर कई तीखे सवालों के जवाब देने पड़े थे.
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉश अर्नेस्ट ने संवाददाताओं को बुधवार को बताया कि राष्ट्रपति ओबामा ने पियर्सन की 30 साल की सेवाओं के लिए उनकी तारीफ़ की है.
दरअसल 19 सितंबर को उमर गोंज़ालेज़ नाम का एक 42 वर्षीय व्यक्ति कथित तौर पर एक सुरक्षा घेरा पार करके चाकू के साथ व्हाइट हाउस में घुस गया था.
बुधवार को जब गोंज़ालेज़ को अदालत में पेश किया गया तो उन्होंने निषिद्ध क्षेत्र में ख़तरनाक हथियार के साथ घुसने के आरोप स्वीकार नहीं किए.
हथियारबंद व्यक्ति

गोंज़ालेज़ व्हाइट हाउस के बाहर बने घेरे को पार करते हुए लॉन के रास्ते एक खुले हुए दरवाज़े से अंदर तक पहुंच गए थे.
इतना ही नहीं गोंज़ालेज़ व्हाइट हाउस की पहली मंज़िल तक पहुँचने में कामयाब रहे. सुरक्षाकर्मियों ने गोंज़ालेज़ को व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में पकड़ा.
इसके बाद सामने आई एक अन्य सुरक्षा चूक के मुताबिक़ 16 सितंबर को ओबामा अटलांटा में जिस लिफ़्ट में थे उसमें एक सशस्त्र सुरक्षाकर्मी मौजूद था, जो पहले भी हमलों को लेकर सज़ा काट चुका है.
प्रोटोकॉल के मुताबिक़ राष्ट्रपति की मौजूदगी में सिर्फ़ ख़ुफ़िया सेवा के सदस्यों को ही हथियार रखने की इजाज़त है. उस सुरक्षाकर्मी के पास हथियार होना उस प्रोटोकॉल का उल्लंघन था.
(बीबीसी हिंदी का <link type="page"><caption> एंड्रॉयड मोबाइल ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link> डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी जुड़ सकते हैं.)












