ओबामा के साथ हथियारबंद 'अजनबी'

इमेज स्रोत, AFP
पिछले दिनों व्हॉइट हाउस की सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक के बाद अब राष्ट्रपति की सुरक्षा इंतजाम में ढील के एक नए मामले का पता चला है.
राष्ट्रपति बराक ओबामा कुछ देर के लिए एक ऐसे सशस्त्र सुरक्षा कॉन्ट्रैक्टर के साथ लिफ्ट में रहे, जो एक पुराने मामले में दोषी करार दिया जा चुका है.
यह 16 सितंबर का वाक़या है जब ओबामा अटलांटा में सेंटर फ़ॉर डिज़ीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के दौरे पर थे.
इस घटना का पता मंगलवार को उस वक्त चला जब व्हॉइट हाउस की सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक के कुछ ही घंटों के भीतर सीक्रेट सर्विस के प्रमुख को कांग्रेस ने तलब कर लिया.
समीक्षा की मांग

इमेज स्रोत,
सीक्रेट सर्विस के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की लेकिन और कुछ कहने से इनकार कर दिया.
सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत इस बात का ख्याल रखा जाता है कि केवल सीक्रेट सर्विस के एजेंट ही अमरीकी राष्ट्रपति की मौजूदगी में हथियार लेकर चल सकें.

इमेज स्रोत, Getty
मंगलवार को सामने आई जानकारी के बाद अमरीकी कांग्रेस के एक वरिष्ठ सदस्य ने सीक्रेट सर्विस के कामकाज की समीक्षा की मांग की है.
राष्ट्रपति के लिफ्ट की वीडियोग्राफी के बाद उस सुरक्षा कॉन्ट्रैक्टर से पूछताछ की गई और उसके पास से हथियार ज़ब्त कर लिया गया.
इस मामले में हैरत की बात ये है कि सीक्रेट सर्विस की टीम को ये नहीं पता था कि सुरक्षा कॉन्ट्रैक्टर के पास हथियार हैं.
अमरीकी अखबार <link type="page"><caption> 'दि वॉशिंगटन पोस्ट'</caption><url href="http://www.washingtonpost.com/politics/armed-former-convict-was-on-elevator-with-obama-in-atlanta/2014/09/30/76d7da24-48e3-11e4-891d-713f052086a0_story.html" platform="highweb"/></link> ने हथियारबंद व्यक्ति को तीन मामलों में हमला करने और मार-पीट के आरोप में दोषी करार दिया जा चुका है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












