हिलेरी ने राष्ट्रपति पद की दावेदारी पेश की

हिलेरी क्लिंटन

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, बराक ओबामा के पहले कार्यकाल में हिलेरी क्लिंटन विदेश मंत्री थीं.

अमरीका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी के लिए दावा पेश कर दिया है.

हिलेरी ने रविवार को अपने अभियान की वेबसाइट शुरू की. उनका कहना है कि वो अमरीकी लोगों की "चैम्पियन" बनना चाहती हैं.

हिलेरी ने 2008 में भी डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पेश की थी लेकिन बराक ओबामा से हार गई थीं.

पिछले कई महीनों से ये संभावना जताई जा रही थी कि हिलेरी क्लिंटन भी राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होंगी.

हिलेरी के पति बिल क्लिंटन अमरीका के 42वें राष्ट्रपति रहे हैं.

अगर वो राष्ट्रपति चुनाव जीतती हैं तो वो अमरीका की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी.

लंबा अनुभव

हिलेरी क्लिंटन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन के पास लंबा अनुभव है.

बीबीसी के उत्तर अमरीका संवाददाता एंथनी ज़र्कर का कहना है कि हिलेरी के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी जीतना आसान है लेकिन राष्ट्रपति चुनाव जीतना थोड़ा मुश्किल होगा.

क्योंकि उनकी पार्टी आठ साल से सत्ता में है और सत्ता विरोधी रुझान का सामना उन्हें करना होगा.

पूर्व प्रथम महिला और सांसद हिलेरी क्लिंटन के पास लंबा अनुभव है.

लेकिन उन्हें अमरीकी राजनीति में एक बाँटने वाली शख़्सियत के रूप में भी देखा जाता है.

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शनिवार को उनकी तारीफ़ करते हुए कहा कि वो 'शानदार राष्ट्रपति' साबित होंगी

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20%20" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>