असांज मामले में स्वीडन का यू-टर्न

इमेज स्रोत, AFP
विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज से स्वीडन के अभियोजक लंदन में पूछताछ करने को तैयार हो गए हैं.
असांज पर यौन उत्पीड़न और बलात्कार के आरोप हैं. अभियोजक पहले असांज से स्वीडन में पूछताछ करना चाहते थे.
लेकिन असांज ने आरोपों को खारिज करते हुए 2012 से लंदन स्थित इक्वेडोर के दूतावास में शरण ले रखी है.
स्वीडन 2010 से असांज को गिरफ़्तार कर अपने देश में पूछताछ करना चाह रहा है.
समय सीमा हो जाएगी ख़त्म

इमेज स्रोत, PA
असांज के वकील पेर सेमुयल्सन ने इस कदम का स्वाग़त किया है.
उन्होंने कहा कि वो पिछले चार साल से इसकी मांग कर रहे थे.
वहीं स्वीडन के अभियोजकों ने अपनी रणनीति में परिवर्तन के लिए कानूनी दांवपेंच को ज़िम्मेदार बताया.
उन्होंने कहा कि असांज के खिलाफ अगस्त में 'स्टैचू आॅफ लिमिटेशंस' कानून के तहत आरोपों की समय सीमा ख़त्म हो जाएगाी.
वहीं मुख्य अभियोजक मारियान नी ने कहा, ''मेरा हमेशा से यह मानना रहा है कि असांज से अगर लंदन स्थित इक्वेडोर के दूतावास में पूछताछ होती है तो उसका असर कम हो जाएगा.
वैसे भी अगर उनके ख़िलाफ भविष्य में कोई केस चलता भी है तो उन्हें वैसे भी इक्वेडोर आना ही पड़ेगा.''
मारियान ने कहा कि उन्होंने असांज के वकीलों से उनका डीएनए सैंपल लेने की भी गुज़ारिश की थी.
असांज करते रहे हैं खंडन

इमेज स्रोत, AFP
जूलियन असांज पर अगस्त 2010 में दो महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
असांज इन सभी आरोपों का खंडन करते रहे हैं
हालांकि आसांज पर औपचारिक रूप से कोई आरोप नहीं है. लेकिन अभियोजक उनसे इस मुद्दे पर पूछताछ करना चाहते हैं.
वहीं अगस्त 2012 में असांज ने इक्वेडर से उन्हें शरण देने की अपील की थी.
उनकी अपील को स्वीकारते हुए इक्वेडर ने उन्हें अपने लंदन स्थित दूतावास में शरण दे दी थी.
क्यों डर रहे हैं असांज

इमेज स्रोत, Getty
असांज को डर है कि अगर उन्हें प्रत्यर्पित किया जाता है तो स्वीडन पहुंचते ही उन्हें गिरफ़्तार कर अमरीका भेज दिया जाएगा.
जिसके बाद उन्हें मौत की सज़ा तक सुनाई जा सकती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












