असांज के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट बरकरार

इमेज स्रोत, AFP

स्वीडन के एक कोर्ट ने विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज के ख़िलाफ़ जारी गिरफ़्तारी वारंट के आदेश को बरकरार रखा है. अंसाज को 2010 में हिरासत में लिए जाने का आदेश जारी हुआ था जिसके ख़िलाफ़ असांज ने अपील की थी. जूलियन असांज पर यौन दुराचार का मामला था हालांकि वे इससे इनकार करते रहे हैं.

उन्होंने प्रत्यर्पण से बचने के लिए लंदन में इक्वाडोर के दूतावास में शरण ले रखी है. असांज ने आशंका जताई है कि अगर उन्हें स्वीडन भेज दिया जाता है तो वहाँ से उन्हें अमरीका प्रत्यर्पित कर दिया जाएगा जहाँ गुप्त सरकारी दस्तावेज़ लीक करने के मामले में उन पर कार्रवाई हो सकती है.

इक्वाडोर दूतावास में शरण

स्टॉकहोम में अदालत ने एक बयान में कहा है, "हिरासत में लेने के आदेश को पलटने का ये कोई कारण नहीं है कि असांज एक दूतावास में है और वर्तमान में इस आदेश को कार्यान्वित नहीं किया जा सकता."

असांज पर यौन दुराचार का मामला है

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, असांज पर यौन दुराचार का मामला है

इक्वाडोर की सरकार ने 2012 में असांज को शरण दी थी. उस समय ब्रिटेन की सुप्रीम कोर्ट ने प्रत्यर्पण मामले में उनकी अपील पर दोबारा विचार करने से मना कर दिया था.

जूलियन असांज स्वीडन में औपचारिक तौर पर दोषी करार नहीं दिए गए हैं. लेकिन स्वीडन में दो महिलाओं ने असांज पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है और इस मामले में उनकी तलाश है. इन महिलाओं से उनकी मुलाक़ात 2010 में हुई थी जब वे स्वीडन गए थे.

विकीलीक्स को दस्तावेज़ देने वाले अमरीका के एक पूर्व सैनिक को 35 साल की जेल की सज़ा हुई है. इन गुप्त दस्तावेज़ों की वजह से अमरीका सरकार की कई बातें खुलकर सबके सामने आ गई थीं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link><link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)