सैमसंग गैलेक्सी एस 6, एज की 7 ख़ास बातें

सैमसंग एस6

इमेज स्रोत, PA

    • Author, लियो केलियॉन
    • पदनाम, बीबीसी टेकनॉलॉजी डेस्क

सैमसंग ने बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस से पहले गैलेक्सी फ़ोन सिरीज़ के दो नए वर्ज़न लॉन्च किए, गैलेक्सी एस 6 और गैलेक्सी एस 6 ऐज.

इसमें गैलेक्सी एस 6 ऐज की स्क्रीन किनारों से मुड़ी हुई है. ये फ़ोन 10 अप्रैल से 20 देशों में बिकने शुरु हो जाएंगे.

सैमसंग एस6

इमेज स्रोत, PA

कंपनी का दावा है कि इससे कुछ चुनिंदा नंबरों पर तुरंत संपर्क करने और आवश्यक जानकारी के लिए अलर्ट मिलने में मदद मिलेगी.

इसके अलावा गैलेक्सी एस 6 ऐज की कीमत गैलेक्सी एस 6 से ज़्यादा होगी.

क्या खास है सैमसंग के इन फ़ोन्स में:

1. मुड़ी हुई स्क्रीन

एस 5 से बेहतर स्क्रीन वाला है गैलेक्सी एस 6 ऐज. इसकी मुड़ी हुई स्क्रीन इसे दूसरे फ़ोन की तुलना में ख़ास बनाती है.

2. मैटल फ्रेम

सैमसंग एस6

इमेज स्रोत, Reuters

पुराने वर्ज़न के मुकाबले इस नए फ़ोन में प्लास्टिक के बजाय मैटल फ्रेम और ग्लास बैक का उपयोग किया गया है.

ये मैटल मुड़ेगा भी नहीं. इससे फ़ोन को मज़बूती मिलेगी.

3. चार्ज करने में आधा समय

सैमसंग एस6

इमेज स्रोत, SAMSUNG

1. ये फ़ोन आईफ़ोन 6 में लगने वाले समय से आधे समय में चार्ज होंगे.

ये फ़ोन आधे घंटे में 50 फ़ीसदी तक चार्ज होंगे और वायरलैस चार्जिंग की सुविधा भी होगी.

4. फ़्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल

फ्रंट कैमरा: 5 मेगापिक्सेल्स, रेयर कैमरा 16 मेगापिक्सेल्स.

ये एक सेकंड से भी कम समय में फ़ोटो ख़ींचने में सक्षम होंगे. इनमें कम रोशनी में भी फ़ोटो और वीडियो लेने की सुविधा है.

5. पावरफ़ुल प्रोसेसर, रेज़ोल्यूशन भी बढ़ा

सैमसंग एस6

इमेज स्रोत, Reuters

सैमसंग के एस 6 फ़ोन्स में 64 बिट प्रोसेसर है जो ज़्यादा पावरफुल और एनर्जी सेविंग है.

स्क्रीन रिजोल्यूशन (577 पिक्सेल्स पर इंच) भी एस 5 के मुकाबले में बढ़ाई गई है और स्क्रीन 20 फ़ीसदी ज़्यादा चमकदार होगी.

6. कलर्ड कॉन्टैक्ट्स

- उल्टा रखने पर गैलेक्सी एस6 ऐज की स्क्रीन (फ़ोन आने पर) रंग बिरंगी लाइट देती है. आप किसी ख़ास नंबर को कोई विशेष रंग असाइन कर सकते हैं जिससे यह पता चल जाता है कि किसका फ़ोन आ रहा है.

- एस 5 से बेहतर और तेज होगा इसका टच स्क्रीन.

- स्क्रीन पर समय और मौसम का हाल जाना जा सकता है.

- सैमसंग पे फीचर (स्मार्ट वॉलेट सर्विस) से खरीददारी के लिए क्रेडिट और डेबिट कार्ड की तरह इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

7. क्या हैं कमियां?

सैमसंग एस6

इमेज स्रोत, SAMSUNG

विशेषज्ञों के मुताबिक इस फ़ोन में कुछ कमियां भी हैं.

ये वॉटर प्रूफ़ नहीं हैं. इनमें अतिरिक्त स्टोरेज के लिए माइक्रो एसडी स्लॉट भी नहीं है.

बैटरी बदलने के लिए इसके पीछे के हिस्से को नहीं हटाया जा सकता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>