खालिदा ज़िया की गिरफ़्तारी के आदेश

इमेज स्रोत, Getty
बांग्लादेश की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री और प्रमुख विपक्षी नेता बेग़म खालिदा ज़िया की गिरफ़्तारी के आदेश दिए हैं.
ये आदेश खालिदा के भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में अदालत में मौजूद न होने के बाद जारी किए गए.
मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख खालिदा ज़िया के प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार के साथ तनावपूर्ण संबंध चल रहे हैं.
ख़ालिदा ज़िया ने जबसे समर्थकों से सड़क, रेल और जल यातायात ठप करने की अपील की तब से पुलिस और सरकार से मुठभेड़ में अब तक सौ से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

इमेज स्रोत, AP
खालिदा नए सिरे से चुनाव करवाने के लिए प्रधानमंत्री पर दबाव बना रही हैं.
पांच जनवरी को इन चुनावों की बरसी पर प्रदर्शन का एलान किया गया था.
बांग्लादेश में पिछले साल हुए आम चुनाव काफ़ी विवादित रहे थे. चुनावों में अवामी लीग की जीत हुई थी.
<bold>(सोशल मीडिया जैसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर आप हमें फ़ॉलो कर सकते हैं. यदि आप बीबीसी हिन्दी का एंड्रॉएड ऐप भी देखना चाहते हैं तो यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें.)</bold>












