बांग्लादेश: पेट्रोल बम से हमला, नौ की मौत

इमेज स्रोत, AFP
बांग्लादेश में बस और ट्रक पर पेट्रोल बम से हुए हमले में नौ लोग मारे गए जबकि 30 अन्य घायल हो गए हैं.
पुलिस ने कथित तौर पर विरोधी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिंसा के लिए ज़िम्मेदार बताया है.
पिछले महीने शुरू हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनों में अब तक 70 लोगों की जान जा चुकी है.
पिछले साल हुए विवादित चुनावों की पहली वर्षगांठ पर विरोधी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने जनवरी में आम हड़ताल का आह्वान किया था.
बीएनपी ने धांधली का आरोप लगाते हुए इस चुनाव का बहिष्कार कर दिया था और पार्टी प्रधानमंत्री शेख़ हसीना पर इस्तीफ़ा देने और नए सिरे चुनाव कराने का दबाव बना रही है.
प्रदर्शन

पुलिस के मुताबिक़, शुक्रवार को गाईबांधा से ढाका जा रही यात्रियों से भरी बस पर हुए पेट्रोल बम हमले में छह लोग मारे गए.
जबकि शनिवार को दक्षिणी ज़िला बरीसाल में एक ट्रक पर हुए हमले में तीन लोग मारे गए.
पिछले हफ़्ते पुलिस ने बीएनपी की नेता ख़ालिदा ज़िया पर आगज़नी भड़काने और एक अन्य बस पर हुए हमले में मरने वाले सात लोगों की मौत के आरोप लगाए हैं.
हालांकि ख़ालिदा ज़िया ने इन आरोपों से इनकार किया और हिंसा की निंदा की है.
प्रदर्शन शुरू होने के बाद विपक्षी पार्टी के क़रीब 7000 समर्थकों को गिरफ़्तार किया जा चुका है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












