बांग्लादेशः बीएनपी महासचिव गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, AFP
बांग्लादेश में मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन और नाकाबंदी अभियान के चलते पुलिस ने पार्टी के एक प्रमुख नेता को गिरफ़्तार कर लिया है.
पुलिस का कहना है कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के महासचिव मिर्ज़ा फ़खरुल इस्लाम को आगज़नी, बमबारी और गुंडागर्दी करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है.
बीएनपी पिछले साल हुए आम चुनाव को ग़ैर लोकतांत्रिक बताती है और इसलिए चुनाव के एक साल पूरे होने पर प्रदर्शन कर रही है.

इमेज स्रोत, AFP
इन चुनावों में बीएनपी और जमात-ए-इस्लामी ने हिस्सा नहीं लिया था और अवामी लीग विजयी होकर उभरी थी.
उधर, अधिकारियों ने विपक्षी नेता ख़ालिदा ज़िया के बेटे का भाषण दिखाने पर एक निजी चैनल के चेयरमैन अब्दुस सलाम को भी हिरासत में ले लिया है.
खालिदा ज़िया को शनिवार से अपना दफ़्तर छोड़कर जाने नहीं दिया जा रहा है, हालांकि सुरक्षा बलों का कहना है कि खालिदा ज़िया को 'बढ़ी हुई सुरक्षा' दी जा रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








