बांग्लादेश: पूर्व मंत्री को मौत की सज़ा

युद्ध अपराध में पूर्व मंत्री को सज़ा-ए-मौत

इमेज स्रोत, AFP

बांग्लादेश के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हत्या और बलात्कार के आरोप में एक पूर्व मंत्री को एक अदालत ने मौत की सज़ा सुनाई है.

1971 के युद्ध अपराधों के संदिग्ध लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने चार साल पहले इस कोर्ट का गठन किया था.

इस कोर्ट में दोषी ठहराए जाने वाले सैयद मोहम्मद क़ैसर 15वें व्यक्ति हैं.

हालांकि क़ैसर के वकील ने आरोपों को ख़ारिज कर दिया है और कहा है कि वो इसके ख़िलाफ़ अपील करेंगे.

मुख्य विपक्षी दलों, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी और जमाते इस्लामी ने इन मुक़दमों को राजनीति से प्रेरित बताया है.

हालांकि सरकार का कहना है कि वो गृह युद्ध के दिए ज़ख़्मों पर मरहम लगाने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें 30 लाख लोगों की जान चली गई थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>