हज पर विवादास्पद बयान देने वाले मंत्री हटेंगे

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना

इमेज स्रोत, Focus Bangla

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि हज तीर्थयात्रियों के बारे में विवादास्पद टिप्पणी करने वाले मंत्री को मंत्रिमंडल से निष्कासित किया जाएगा.

बांग्लादेश के दूरसंचार मंत्री अब्दुल लतीफ सिद्दीकी ने हज यात्रा को मानव शक्ति की बर्बादी बताते हुए इसे अर्थव्यवस्था के लिए नुकसानदेह कहा था.

मंत्री की इस टिप्पणी पर कट्टरपंथी इस्लामी समूहों ने ज़ोरदार विरोध जताया था. इसके बाद से ही चर्चा थी कि मंत्री को पद से हटाया जा सकता है.

प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका में बीबीसी को बताया कि इस विवादास्पद टिप्पणी की कीमत उनकी सरकार नहीं, बल्कि सिद्दीकी चुकाएंगे.

अपमानजनक टिप्पणी

27 सितंबर को न्यूयॉर्क में की गई लतीफ की विवादास्पद टिप्पणी से देश ही नहीं विदेशों में भी बड़े पैमाने पर आलोचना शुरू हो गई थी.

मंत्री अब्दुल लतीफ सिद्दीकी लतीफ ने जैक्सन हाइट पर आयोजित विचार विमर्श सभा में कहा था, "हज मानव संसाधन की बर्बादी है. जो हज यात्रा करते हैं, उनकी कोई और उपयोगिता नहीं है. ये लोग विदेशों में ढेर सारे पैसे खर्च कर अपनी देश की अर्थव्यवस्था को हानि पहुंचाते हैं."

इस बीच, लतीफ की अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके ख़िलाफ़ 11 मामले दर्ज किए गए हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>