बांग्लादेश: शादी की उम्र घटाने की तैयारी

इमेज स्रोत, BBC World Service

बांग्लादेश सरकार ने शादी की उम्र कम करने का बिल तैयार किया है जिसे जल्द ही मंज़ूरी मिल सकती है.

इसमें शादी के लिए पुरूषों की उम्र 21 से घटाकर 18 वर्ष और महिलाओं के लिए 18 से घटाकर 16 वर्ष करने का प्रस्ताव है.

दरअसल वहां बाल विवाह की समस्या का समाधान निकालने के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं.

सज़ा बढ़ाने के प्रावधान

बाल विवाह करने और कराने वालों पर सख़्त जुर्माना लगाने की तैयारी भी हो रही है.

इसका उल्लंघन करने के लिए निर्धारित सज़ा को दो महीने से बढ़ा कर दो साल किया जा रहा है.

इस समय इसके लिए आठ हज़ार रुपये जुर्माना है जिसे बढ़ा कर पांच गुना करने का प्रस्ताव है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

बाल विवाह की समस्या ग्रामीण इलाक़ों में ख़ास तौर से देखने को मिलती है.

बांग्लादेश में बाल विवाह दर दुनिया में सबसे बदतर है. वहां 20 प्रतिशत लड़कियों की 15 साल की उम्र से पहले ही शादी कर दी जाती है.

सहायता संगठन इसे एक तरह की 'ग़ुलामी' करार देते हैं. इसके अलावा कई दक्षिण एशियाई देशों की तरह बांग्लादेश में भी लड़कियों को बोझ समझा जाता है.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/09/www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और क्लिक करें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/09/www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>