शादी करनी है तो ड्राइविंग लाइसेंस दिखाओ!

इमेज स्रोत, AFP
सऊदी अरब में शादी करने के ख्वाहिशमंद लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ सकती है.
कहा जा रहा है कि ये कदम तलाक के बढ़ते हुए मामलों को कम करने की कोशिशों के मद्देनज़र उठाया जा रहा है.
<bold><link type="page"><caption> अरब न्यूज़</caption><url href="http://www.arabnews.com/saudi-arabia/news/624496" platform="highweb"/></link></bold> की खबर के मुताबिक सऊदी अरब का न्याय मंत्रालय निकाहनामे को आखिरी रूप देने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस रखने की शर्त रखने की संभावनाओं का अध्ययन कर रहा है.
अखबार के मुताबिक शादी के लिए जोड़ों को निकाह से पहले अनिवार्य 'वैवाहिक प्रशिक्षण' के लिए भी कहा जा सकता है.
फ़ैमिली कंसल्टेंट अब्दुल सलाम अल-सक़बाई कहते हैं कि तलाक के बढ़ते मामलों पर रोकथाम के इरादे से इस प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है.
इससे पहले एक शादी के जोड़ों को स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए <link type="page"><caption> सरकारी मेडिकल जांच</caption><url href="http://www.moh.gov.sa/en/HealthAwareness/Beforemarriage/Pages/default.aspx" platform="highweb"/></link> के लिए भी कहा गया था लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ.
तलाक की वजह

सक़बाई बताते हैं कि मेडिकल टेस्ट के नतीजों और तलाक के मामलों के बीच कोई सीधा रिश्ता नहीं दिखा.
सऊदी अरब के अधिकारियों का कहना है कि हाल के सालों में देश में तलाक के मामले बढ़े हैं और सरकार मुल्क पर पड़ने वाले इसके असर को लेकर चिंतित है.
<link type="page"><caption> सऊदी मीडिया</caption><url href="http://www.saudigazette.com.sa/index.cfm?method=home.regcon&contentid=20130323158091" platform="highweb"/></link> में सरकारी आंकड़ों के हवाले से ये बताया गया है कि ज्यादातर मामलों में तलाक की वजह शादी के बाद पति का पत्नी को काम करने की इजाजत न देना है या फिर बीवी के वेतन पर शौहर के हक को लेकर पैदा हुए झगड़े होते हैं.
<bold>(<link type="page"><caption> बीबीसी न्यूज़ फ़्रॉम एल्स्वेर</caption><url href="http://www.bbc.com/news/blogs/news_from_elsewhere/" platform="highweb"/></link> दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप बीबीसी न्यूज़ फ़्रॉम एल्स्वेर की खबरें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/search?q=%23NewsfromElsewhere&src=typd" platform="highweb"/></link> पर भी पढ़ सकते हैं.)</bold>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












