बांग्लादेश: झड़पों में चार की मौत

इमेज स्रोत, AFP
बांग्लादेश में विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के प्रदर्शनकारियों की सत्ताधारी अवामी लीग के कार्यकर्ताओं और पुलिस के साथ हुई झड़पों में चार लोगों की मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक राजधानी ढाका में ये झड़पें तब हुईं जब विपक्षी पार्टी ने प्रतिबंधों के बावजूद रैली निकाली और प्रदर्शन किए. बीएनपी ने पिछले साल हुए विवादास्पद चुनाव के विरोध में ये प्रदर्शन आयोजित किए थे.
चार प्रदर्शनकारियों की मौत की बाद बांग्लादेश में विपक्ष की नेता ख़ालिदा ज़िया ने समर्थकों से यातायात को बंद करने की अपील की. प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद कार्यकर्ताओं का ग़ुस्सा बढ़ गया है.
ख़ालिदा ज़िया ने समर्थकों से सड़क, रेल और और जल तीनों तरह के यातायात को बाधित करने और ठप कर देने की अपील की.

इमेज स्रोत, AFP
झड़पों की आशंका को देखते हुए राजधानी ढाका में दंगा पुलिस के हज़ारों सिपाही गश्त कर रहे हैं.
अधिकारियों ने बस, रेल और नाव सेवाओं को पहले ही निरस्त कर दिया था ताकि शहर में बड़े पैमाने पर लोगों की आवाजाही को रोका जा सके.
इस बीच, पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि प्रमुख विपक्षी नेता बेगम ख़ालिदा जिया को उनके दफ़्तर में नज़रबंद कर दिया गया है और उनको बाहर जाने की अनुमति नहीं है.
बांग्लादेश में पिछले साल आम चुनाव हुए थे जो काफी विवादित थे और उनमें अवामी लीग को जीत हासिल हुई थी. बीएनपी तभी से नए सिरे से चुनाव की मांग कर रही थी और पांच जनवरी को इन चुनावों की बरसी पर प्रदर्शन का ऐलान किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












