बांग्लादेशः एंथ्रेक्स के 19 मरीज़ मिले

इमेज स्रोत, AFP
बांग्लादेश में स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि सिराजगंज ज़िले में एंथ्रेक्स से संक्रमति कम से कम 19 लोगों का इलाज किया जा रहा है.
हालांकि प्रभावित सिराजगंज ज़िले के स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि संक्रमण इतना गंभीर नहीं है कि मरीज़ों को एकांत में रखा जाए. मरीज़ों पर अभी और चिकित्सीय परीक्षण किए जा रहे हैं.
एंथ्रेक्स मिट्टी में प्राकृतिक रूप से पैदा होने वाले एक बैक्टीरिया से होता है. त्वचा पर छाले होना, जी मचलाना, उल्टी और बुख़ार आना इस जानलेवा बीमारी के लक्षण हैं.
साल 2010 में बांग्लादेश के कई ज़िलों में फैले एंथ्रेक्स संक्रमण में कई सौ लोग मारे गए थे.
पहला मामला
सिराजगंज के सिविल सर्जन डॉक्टर शम्सउद्दीन ने बताया कि ज़िले के शहज़ादपुर इलाक़े में चार अगस्त को एंथ्रेक्स का पहला मामला सामने आया था.

इमेज स्रोत, SPL
उस समय चार लोगों का एंथ्रेक्स के लिए इलाज किया गया था. इसके बाद बीस अगस्त को पाँच और लोगों में एंथ्रेक्स के लक्षण देखे गए.
ज़िले के उल्लापारा इलाक़े में भी एंथ्रेक्स से संक्रमित कुछ मरीज़ों का इलाज किया गया है.
डॉक्टर शम्सउद्दीन का यह भी कहना है कि सभी प्रभावित लोगों का इलाज़ किया जा रहा है और स्थिति नियंत्रण में हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












