बांग्लादेश में 200 यात्रियों वाली नाव डूबी

बांग्लादेश नाव दुर्घटना

इमेज स्रोत, Getty

बांग्लादेश में 200 यात्रियों को लेकर जा रही एक नाव पलट गई है.

स्थानीय मीडिया के अनुसार मुंशीगंज ज़िले में पद्मा नदी पर ये हादसा हुआ है.

स्थानीय पुलिस का कहना है कि 50 यात्रियों को निकाल लिया गया है. हालांकि इस बात की आशंका है कि बहुत से लोग या तो वहां फंसे हुए हैं या डूब गए हैं.

नौका दुर्घटना राजधानी ढाका से 30 किलोमीटर दूर के दक्षिणी इलाक़े में हुई.

मई में इसी क्षेत्र में हुई एक दुर्घटना में 50 लोगों की मौत हो गई थी.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>