बांग्लादेश: नाव डूबने से कई की मौत

इमेज स्रोत, Getty
बांग्लादेश में एक नाव डूबने से कई लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में महिलाएँ और बच्चे शामिल हैं. नाव में कम से कम 200 लोग सवार थे.
यह नाव राजधानी ढाका के दक्षिण में स्थित ज़िले मुंशीगंज में मेघना नदी में ख़राब मौसम और तेज़ हवाओं के चपेट में आ जाने की वजह से डूब गई.
पुलिस का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक मुंशीगंज के डिप्टी कमिश्नर सैफुल हसन ने कहा है कि नाव में सवार लोगों की निश्चित संख्या के बारे में अभी नहीं पता है. यह संख्या 350 तक हो सकती है.
बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो चुका है. मार्च, 2012 में मेघना नदी में एक नाव के तेल के टैंकर से टकराकर डूबने से 112 लोगों की मौत हो गई थी.
बांग्लादेश में अक्सर नाव दुर्घटनाएं होती रहती हैं. ऐसी दुर्घटनाओं में हर साल कई लोग मारे जाते हैं.
ऐसी घटनाओं के लिए अक्सर नाव की ख़राब गुणवत्ता और क्षमता से ज़्यादा सवारियाँ होने को ठहराया जाता है. बांग्लादेश के ग्रामीण इलाक़ों में नाव परिवहन का प्रमुख साधन है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












