डेनमार्क: मुठभेड़ में 'हमलावर' की मौत

इमेज स्रोत, AP
डेनमार्क की पुलिस ने पुलिस अधिकारियों पर गोली चलाने वाले एक व्यक्ति को मार गिराने का दावा किया है.
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि मारे गए व्यक्ति का कुछ घंटे पहले हुई गोलीबारी की दो घटनाओं से कोई संबंध है या नहीं.
पुलिस ने रविवार सुबह जारी एक बयान में बताया कि एक रेलवे स्टेशन के क़रीब एक मकान पर निगरानी रखी जा रही थी जिसके बाद गोलीबारी हुई.
बयान में कहा गया है कि इस घटना में कोई पुलिस अधिकारी घायल नहीं हुआ है.
इससे पहले गोलीबारी की दो घटनाओं में दो लोग मारे गए थे और पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
घटना

इमेज स्रोत, EPA
राजधानी कोपेनहेगन में ईशनिंदा पर आयोजित एक बहस के दौरान गोलीबारी हुई थी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और तीन पुलिसवालों को गोलियां लगीं थीं.
इसके कुछ घंटों बाद एक सिनागॉग के क़रीब हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.
एक कैफ़े में आयोजित बहस में विवादित कार्टूनिस्ट लार्स विल्क्स भी शामिल थे. लार्स ने पैगंबर मोहम्मद के कार्टून बनाए थे.
वर्ष 2007 में लार्स विल्क्स ने पैगंबर मोहम्मद को एक कुत्ते की तरह दिखाकर विवाद पैदा कर दिया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












