नाइजीरिया: बोको हराम का एक और बड़ा हमला

बोको हराम लड़ाके और नेता अबुबकर शेख़ू

इमेज स्रोत, AFP

बोको हराम के इस्लामी चरमपंथों ने नाइजीरिया के उत्तर-पूर्वी शहर गोम्बे पर पहली बार बड़ा हमला किया है.

शहर के निवासियों का कहना है कि चरमपंथी लड़ाके सीमावर्ती चेकपोस्ट पर आक्रमण करते हुए आगे बढ़ गए.

हालांकि नाजीरियाई सुरक्षा बलों ने कहा है कि चरमपंथियों के हमले को नाक़ाम कर दिया गया है.

इस लड़ाई में नाइजीरियाई सुरक्षा बलों ने लड़ाकू हवाई जहाजों का भी इस्तेमाल किया.

पयायन

नाइजीरिया कैंप

उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में बढ़ते विद्रोह की वजह से नाइजीरिया में शनिवार को होने वाले आम चुनावों को टाल दिया गया है.

गोम्बे राज्य की राजधानी गोम्बे में पहेल भी आत्मघाती हमले हुए हैं, लेकिन संवाददाताओं को कहना है कि यह पहली बार है जब बोको हराम के चरमपंथियों ने सीधे शहर पर हमला बोला.

ख़बरों में कहा गया है कि चरमपंथियों ने पहले गोम्बे से 40 किलोमीटर दूर दादिन कोवा क़स्बे पर हमला किया था.

लेकिन सुरक्षा बलों ने हवाई हमले की मदद से चरमपंथियों को शहर में प्रवेश करने से रोक दिया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>