बोको हराम का एक और क़त्लेआम

बोको हराम

इमेज स्रोत, AFP

चरमपंथी समूह बोको हराम ने नाइजीरिया के पड़ोसी देश चाड में घुसकर पहली बार क़त्लेआम को अंजाम दिया है.

फ़ौज के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि बोको हराम के लड़ाके चार मोटरबोट के सहारे चाड झील को पार किया और एक गांव पर हमला बोल दिया.

वहां के निवासियों ने बताया कि चाड की फ़ौज ने आख़िरकार चरमपंथियों को खदेड़ दिया.

नाइजीरिया के शरणार्थी

इमेज स्रोत, AFP

चाड हाल ही में नाइजीरिया और कैमरून के साथ बोको हराम के ख़िलाफ़ फ़ौजी कार्रवाई में शामिल हुआ है.

चाड की सेना के कर्नल अज़िम बेरमांडउ अगुना ने बीबीसी पत्रकार थॉमस फेसी को बताया कि चरमपंथियों ने गाउबिओ गांव पर हमले में एक सेना के जवान को मार दिया है और चार अन्य को घायल कर दिया है.

<link type="page"><caption> (पढ़ेंः क्या है बोको हराम)</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2012/01/120107_boko_who_ss" platform="highweb"/></link>

बोको हराम

इमेज स्रोत, GETTY

अगुना ने बताया कि बोको हराम के दो चरमपंथी मारे गए और पांच घायल हुए हैं.

बोको हराम के जिहादी नाइजीरिया में इस्लामी शासन की स्थापना कर चाहते है.

नाइजीरिया में साल 2009 से अबतक उन्होंने हज़ारों लोगों को मार दिया है और लाखों को उनके घर से खदेड़ दिया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>