बोको हराम से मुक़ाबला करेगी 'संयुक्त सेना'

इमेज स्रोत, AFP
नाइजीरिया और उसके चार पड़ोसी देश बोको हराम के बढ़ते दमन का अब मिलकर मुक़ाबला करेंगे.
नाइजीरिया और बेनिन, कैमरून, चाड तथा निजैर ने बोको हराम के ख़तरे से निपटने के लिए लगभग नौ हज़ार लोगों की एक संयुक्त सेना बनाई है.
संयुक्त सेना में 8,700 सैनिक होंगे. और इसके लिए शुरुआती चालीस लाख डॉलर की पूंजी की ज़रूरत होगी.
पिछले सप्ताह हुए अफ़्रीकी संघ सम्मेलन में संयुक्त सेना को मंज़ूरी मिल गई है.
बोको हराम के हमले अब नाइजीरिया सीमा के पार भी तेज़ हो रहे हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
शनिवार को पड़ोसी देश निजैर में बोको हराम का पहला हमला हुआ. जबकि नाइजीरिया और कैमरून के बीच के सीमाई इलाक़ों में बोको हराम के हमले का ख़तरा बढ़ गया है.
बुधवार को कैमरून के फोटोकोल में हुए हमले में कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई.
राष्ट्रपति चुनाव स्थगित
नाइजीरिया में राष्ट्रपति पद के लिए 14 फ़रवरी को होने वाला चुनाव सुरक्षा कारणों से छह हफ़्तो के लिए स्थगित कर दिया गया है. अब ये चुनाव 28 मार्च को होगा.

इमेज स्रोत, AP
चुनाव आयोग प्रमुख अत्ताहिरु जेगा का कहना है कि अगले शनिवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को स्थगित किया जा रहा है क्योंकि उत्तरपूर्वी इलाक़े में बोको हराम चरमपंथियों से संघर्ष में व्यस्त रहने के कारण सैनिक मतदान के दौरान निगरानी और गश्त के लिए वे उपलब्ध नहीं रहेंगे.
नाइजीरिया के विपक्ष और अमरीका दोनों ने चुनाव में देरी की निंदा की है.
<bold>(यदि आप बीबीसी हिन्दी का एंड्रॉएड ऐप देखना चाहते हैं तो यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. सोशल मीडिया जैसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी आप हमें फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












