नाइजीरियाः मस्जिद पर हमले में कई हताहत

नाइजीरिया के कानो शहर में एक मस्ज़िद में हुए तीन धमाकों और फिर गोलाबारी में कई लोग मारे गए हैं.
कानो में संदिग्ध इस्लामी चरमपंथियों का यह अब तक का सबसे बड़ा हमला है.
मरने वालों की संख्या के बारे में कोई आधिकारिक आकड़ा नहीं आया है.
बीबीसी हौसा सेवा के संवाददाता यूसुफ़ इब्राहिम य़ाकासाई ने मीडिया रिपोर्टो के हवाले से कहा है कि मरने वालों की संख्या 200 तक हो सकती है.
यूसुफ़ के मुताबिक अस्पताल घायलों से भरे हैं और शव रखने की जगह भी नहीं हैं. कानो में माहौल ख़राब है और पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिशें कर रही है.
अमीर के महल के पास
यह केंद्रीय मस्जिद कानो के अमीर के महल के पास ही स्थित है. शहर के प्रभावशाली अमीर अक़सर इस मस्जिद में नमाज की अगुआई करते हैं.
अमीर मुहम्मद सानुसी इस समय सऊदी अरब में हैं. अमीर के महल से जुड़े विश्वश्नीय सूत्रों ने बीबीसी को बताया है कि वे गुरुवार रात पेरिस से सऊदी अरब पहुँचे हैं.

इमेज स्रोत, AFP
अमीर ने हाल ही में लोगों से आहवान किया था कि वे कट्टरपंथी इस्लामी संगठन बोको हराम से सुरक्षा के लिए जो भी ज़रूरी हों वो बंदोबस्त करें.
अमीर के बयान पर पुलिस प्रवक्ता ने कहा था कि ये टिप्पणी अराजकता का आह्वान है और इस पर अमल नहीं किया जाना चाहिए.
अमीर पिछले साल तक नाइजीरिया के सेंट्रल बैंक के गवर्नर थे. वे राजनीतिक मामलों पर कम ही बोलते हैं.
चरमपंथी समूह बोको हराम इससे पहले कानो शहर में कई बार हमले कर चुका है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी केएंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/11/www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/11/www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












