बोको हराम ने '20 लोगों को अगवा' किया

बोको हराम के ख़िलाफ़ संयुक्त सेना

इमेज स्रोत, AP

नाइजीरिया के चरमपंथी संगठन बोको हराम के संदिग्ध चरमपंथियों ने उत्तरी कैमरुन में एक बस से 20 लोगों को अगवा कर लिया है. ये जानकारी वहाँ के निवासियों ने दी है.

रिपोर्टें हैं कि चरमपंथियों ने बस पर हमला किया और फिर बस को नाइजीरिया की सीमा से लगे इलाक़े में ले गए.

कुछ रिपोर्टों में ये भी कहा गया है कि 30 लोगों को अगवा किया गया है.

हाल के दिनों में बोको हराम ने नाइजीरिया के बाहर ख़ासकर पड़ोसी कैमरुन और नीजेर में अपने हमले तेज़ किए हैं.

हमले

बोको हराम

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, हाल के दिनों में बोको हराम ने नाइजीरिया के पड़ोसी देशों को निशाना बनाया है

एक निवासी ने समचार एजेंसी एपी को बताया कि सीमावर्ती इलाक़े कोज़ा में इस बस पर क़ब्ज़ा किया गया और फिर उसे 11 किलोमीटर दूर नाइजीरिया से लगी सीमा के पास ले जाया गया.

एक अन्य घटना में बोको हराम के कई चरमपंथी मारे गए और कैमरुन के 10 सैनिक घायल हो गए.

ये घटना उस समय हुई जब चरमपंथियों ने केरावा पर हमला किया. एक स्थानीय पत्रकार ने बीबीसी को ये जानकारी दी है.

बोको हराम के हमले के कारण 10 लाख से ज़्यादा लोगों को अपना घर छोड़कर पलायन करना पड़ा. अब बोको हराम का हमला नाइजीरिया से लगे पड़ोसी देशों पर भी होने लगा है.

<bold>(यदि आप बीबीसी हिन्दी का एंड्रॉएड ऐप देखना चाहते हैं तो यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. सोशल मीडिया जैसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी आप हमें फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>