अमरीकी सैन्य ठिकाने तक पहुंचा आईएस

इमेज स्रोत, Reuters
चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने अमरीकी सैन्य ठिकाने से करीब आठ किमी दूर स्थित इराक़ी शहर अल-बग़दादी पर कब्ज़ा कर लिया है.
अमरीकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन के अनुसार, अमरीकी सैन्य ठिकाने ऐन अल-असद एयरबेस में सैकड़ों अमरीकी सैनिक मौजूद हैं.
कहा जा रहा है कि अमरीकी अधिकारियों ने अल-बगदादी पर कब्ज़े को नज़रअंदाज़ किया, जोकि ऐन अल-असद एयरबस के हमलों की जद में है.
अधिकारियों के मुताबिक़, आईएस चरमपंथियों का ऐन अल-असद पर भी शुक्रवार को हमला हुआ था, लेकिन उन्हें पीछे धकेल दिया गया.
अमरीकी सैन्य ठिकाने से सटे अल-बग़दादी क़स्बा, आईएस के कब्ज़े के पहले तक पश्चिमी अनबार प्रांत के उन गिने-चुने इलाके में से था जिन पर इराक़ी सेना का नियंत्रण है.
पेंटागन की सफ़ाई

इमेज स्रोत, Reuters
उधर पेंटागन के प्रवक्ता रियर एडमिरल जॉन किरबी का कहना है कि इस घटना को सही नज़रिए से देखना चाहिए था.
उन्होंने बताया कि सैन्य ठिकाने पर आत्मघाती दस्तों ने हमला किया था.
अमरीका और इराक़ी अधिकारियों ने कहा कि इस हमले में आठ चरमपंथी मारे गए.
ऐन अल-असद में मौजूद अमरीकी सैनिक इराक़ी सेना के जवानों को प्रशिक्षण दे रहे हैं.
अमरीका चरमपंथियों के ख़िलाफ़ हवाई हमलों में अहम भूमिका निभा रहा है.
<bold>(यदि आप बीबीसी हिन्दी का एंड्रॉएड ऐप देखना चाहते हैं तो यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. सोशल मीडिया जैसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी आप हमें फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












