पूर्व सीआईए प्रमुख पर मामला दर्ज करने की सिफ़ारिश

डेविड पैट्रियस और पॉला ब्रॉडवेल

इमेज स्रोत, AFP

'न्यूयॉर्क टाइम्स' अख़बार के मुताबिक़ अमरीकी अभियोजकों ने सीआईए के पूर्व प्रमुख डेविड पैट्रियस के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करने की सिफ़ारिश की है.

पैट्रियस पर अपनी पूर्व प्रेमिका पॉला ब्रॉडवेल को गोपनीय सूचना देने का आरोप है.

अख़बार के मुताबिक़ अमरीकी न्यायिक विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि क्या पैट्रियस ने सीआई प्रमुख रहते हुए पॉला के साथ अपनी आधिकारिक ईमेल और अन्य गोपनीय सूचनाएं साझा की थी.

न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार एफ़बीआई को पैट्रियस के पद छोड़ने के बाद पॉला के कंप्यूटर पर गोपनीय दस्तावेज़ मिले थे.

हालांकि पैट्रियस ने किसी भी तरह की कोई गोपनीय सूचना देने की बात से इन्कार किया है.

डेविड पैट्रियस और उनकी पत्नी

इमेज स्रोत, AFP

अब एटॉर्नी जनरल एरिक होल्डर को तय करना है कि पैट्रियस पर मुक़दमा चलाया जाए या नहीं. अगर पैट्रियस को दोषी पाया जाता है तो उन्हें जेल हो सकती है.

ग़लत क़दम

पैट्रियस के वकील ने मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

पैट्रियस ने 2012 में सीआईए प्रमुख के पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. तब उन्होंने कहा था कि पॉला से संबंध बढ़ाना उनकी ग़लती थी.

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने बयान में कहा था कि डेविड पैट्रियस ने कई दशकों तक अमरीका को अपनी असाधारण सेवा प्रदान की है.

पैट्रियस और पॉला 2011 में क़रीब आए थे. तब पॉला पैट्रियस की आत्मकथा पर काम कर रही थीं.

डेविड पैट्रियस

इमेज स्रोत, AP

उसी साल पैट्रियस ने सीआईए डायरेक्टर बनने के लिए अफ़ग़ानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय सेनाओं के कमान प्रमुख का पद छोड़ दिया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>