प्रेमिका के कारण सीआईए प्रमुख का इस्तीफ़ा

सीआईए के निदेशक डेविड पैट्रियस ने विवाहेतर संबंध स्वीकार करते हुए पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्होंने कहा कि अमरीका की प्रमुख खुफिया एजेंसी के प्रमुख के रूप में उनका ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है.
डेविड पैट्रियस पहले इराक और फिर अफगानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय सेनाओं की कमान संभालने के बाद 2011 में सीआईए के प्रमुख बने थे.
अमरीका पर 11 सितंबर 2001 के हमले के बाद पैट्रियस अमरीका के सबसे शक्तिशाली सैन्य अधिकारी थे और इराक तथा अफगानिस्तान में चरमपंथ के खिलाफ उठाए गए क़दमों के लिए उनके काम की काफी़ सराहना की गई थी.
'महान देशभक्त'
सीआईए प्रमुख पैट्रियस का इस्तीफा़ बराक ओबामा के दोबारा अमरीकी राष्ट्रपति चुने जाने के ठीक तीन दिन बाद आया है.
अपने इस्तीफ़े की घोषणा करते हुए पूर्व अमरीकी जनरल के चेहरे पर गंभीर पश्चाताप के भाव थे.
अपने एक बयान में पैट्रियस ने कहा," अपने 37 साल के वैवाहिक जीवन के बाद मैंने विवाहेतर संबंध क़ायम कर एक बहुत ही ग़लत क़दम उठाया है. मेरा ऐसा व्यवहार एक पति और एक ऐसे संस्थान के मुखिया के नाते अस्वीकार्य है. राष्ट्रपति ने मेरा इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है."
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने बयान में कहा कि डेविड पैट्रियस ने सीआईए प्रमुख के रूप में और सैन्य सेवा में कई दशकों तक अमरीका को अपनी असाधारण सेवा प्रदान की है.
बराक ओबामा ने कहा," किसी भी मानदंड से डेविड पैट्रियस ने अपनी आजीवन सेवा द्वारा अमरीका को ज्यादा सुरक्षित और मज़बूत बनाया है."
पैट्रियस के इस्तीफे के बाद सीआईए के उपनिदेशक माइकल मोरेल को एजेंसी का कार्यकारी प्रमुख बनाया गया है.
बाद में राष्ट्रपति बराक ओबामा सीआईए के नए निदेशक के नाम का एलान करेंगे जिस पर सीनेट की मुहर लगने की ज़रूरत होगी.












