ट्यूनीशिया चुनावः बेजी ने किया जीत का दावा

इमेज स्रोत, Reuters
ट्यूनीशिया में पहले स्वतंत्र राष्ट्रपति चुनाव के महत्वपूर्ण उम्मीदवार बेजी सईद एसेब्सी ने अपनी जीत का दावा किया है.
रविवार को संपन्न हुए चुनाव के दूसरे दौर के एक्जि़ट पोल में उन्हें 55.5 फ़ीसदी वोट मिले हैं.
88 वर्षीय बेजी के समर्थक राजधानी ट्यूनिस में जश्न मनाते दिखे.
लेकिन बेजी के प्रमुख प्रतियोगी और दूसरे उम्मीदवार ट्यूनीशिया के अंतरिम राष्ट्रपति मोन्सेफ़ मारज़ुकी का कहना है कि इतनी जल्दी चुनाव में जीत का दावा करना 'जल्दबाज़ी' होगी.
67 साल के मारज़ुकी लंबे समय से मानवाधिकारों के लिए आवाज़ उठाते रहे हैं. उन्हें बेन अली की सरकार ने देश निकाला दे दिया था.

इमेज स्रोत, EPA
ट्यूनीशिया की अहमियत इसलिए बहुत अधिक है क्योंकि साल 2011 में यहीं से अरब क्रांति की शुरूआत हुई थी जब सत्तारूढ़ राष्ट्रपति बेन अली को जन आंदोलन के कारण अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी थी.
ट्यूनीशिया ने कई दूसरे अरब देशों को भी क्रांति के लिए प्रेरित किया था.
तानाशाही शासन
चुनाव के नतीजों की आधिकारिक घोषणा होनी अभी बाक़ी है.

इमेज स्रोत, AP
पिछले महीने हुए राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर में एसेब्सी 39 फ़ीसदी वोट से आगे रहे थे.
चुनाव में मुक़ाबला इन्हीं दो उम्मीदवारों के बीच है. एसेब्सी निदा टून्स (ट्यूनीशियाज़ कॉल) पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
राष्ट्रपति पद के लिए लंबे समय बाद चुनाव हो रहे हैं. ज़ीन अल आबेदीन बेन अली के सत्ता से बेदख़ल होने के बाद लोकतांत्रिक प्रक्रिया के शुरू होने के कारण दुनिया भर की नज़र इस चुनाव पर है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












