ऐसे होते है 'बहुमुखी प्रतिभा' के धनी राष्ट्रपति

तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गुरबांगुली बेरदीमुहामेदोव

इस तरह का उत्साह कम ही देखने को मिलता है. राष्ट्रपति पद पर बैठा एक व्यक्ति 100 मील की साइकिल रेस में 16500 लोगों के साथ भाग लेता है और इस दौड़ को जीतता भी है.

तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गुरबांगुली बेरदीमुहामेदोव को सरकारी टेलीविजन चैनल पर एक साइकिल रेस को जीतते हुए दिखाया गया है.

तुर्कमेनिस्तान में राज्य के नियंत्रण वाले टेलीविजन चैनल एल्टियन असीर ने राजधानी अश्गाबात में हुए इस साइकिल रेस में राष्ट्रपति गुरबांगुली बेरदीमुहामेदोव को रेस की अंतिम रेखा पार करते हुए दिखाया. उस वक्त राष्ट्रपति ने अपना एक हाथ हवा में उठा रखा था.

सरकारी मीडिया

तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गुरबांगुली बेरदीमुहामेदोव
इमेज कैप्शन, सरकारी मीडिया ने राष्ट्रपति को साइकल रेस जीतते हुए दिखाया है.

इसके साथ ही सम्मानित राष्ट्रपति ने अधिकारियों को रविवार को ऐसी सामूहिक साइकल रेस प्रतिस्पर्द्धाओं को नियमित तौर पर आयोजित करने का आदेश दिया. इस तानाशाही नेता के फ़िटनेस और सक्रियता को लेकर आने वाली ख़बरों की श्रृंखला में यह ताज़ा कड़ी है.

पिछले दिनों उन्हें पानी पर <link type="page"><caption> स्कीइंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/blogs-news-from-elsewhere-23520978" platform="highweb"/></link> करते हुए, मछली पकड़ते हुए और छुट्टी के दिन स्कूटर चलाते हुए दिखाया गया था.

ऐसा भी नहीं है कि यह राष्ट्रपति को खेलों में मिली पहली कामयाबी है. मई के महीने में सरकारी टेलीविजन ने राष्ट्रपति बेरदीमुहामेदोव को एक घुड़दौड़ जीतते हुए दिखाया था.

सात मिलियन पाउंड या तकरीबन 66 करोड़ रुपए की ईनामी राशि वाले इस घुड़दौड़ का सरकारी मीडिया ने व्यापक पैमाने पर कवरेज किया था.

हालांकि इस घुडदौड़ से ऐसी खबरें आई थीं कि 'मास्टर जॉकी' रेस में गिर गया था. पिछले साल जुलाई में राष्ट्रपति बेरदीमुहामेदोव को गिटार बजाते और गाते हुए दिखाया गया था.

<bold><italic>(बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप <link type="page"><caption> बीबीसी मॉनिटरिंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/world-18190302" platform="highweb"/></link> की खबरें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> फेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/BBCMonitoring" platform="highweb"/></link> पर भी पढ़ सकते हैं.)</italic></bold>

<bold><italic>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</italic></bold>