नग्न साइकिल सवारों से थमी मेक्सिको सिटी

मेक्सिको सिटी
इमेज कैप्शन, मेक्सिको मीडिया के मुताबिक करीब 300 साइकिल सवारों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया

मेक्सिको की राजधानी <link type="page"><caption> मेक्सिको सिटी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/rolling_news/2012/07/120706_mexico_election_rn.shtml" platform="highweb"/></link> की सड़कों पर हज़ारों नग्न <itemMeta>hindi/international/2013/06/130529_man_cycles_100miles_pk</itemMeta> उतर आए. ये साइकिल सवार ‘वर्ल्ड नेकेड बाइक राइड’ के प्रतीक के तौर पर सड़कों पर उतरे.

इस आयोजन का मकसद लोगों में यह जागरुकता बढ़ाना था कि कसरत के लिए साइकल की सवारी बेहद अहम है और यह डीज़ल और पेट्रोल के इस्तेमाल को कम करने का भी बेहतर तरीका है. इसके अलावा साइकिल की सवारी से सड़कों पर यातायात का दबाव कम होगा.

आयोजकों का कहना है किनग्न अवस्था में साइकल सवारी से दर्शाया जा रहा है कि मानव शरीर बेहद नाज़ुक है इसलिए ड्राइवरों को शहर की व्यस्त सड़कों पर ज़्यादा सावधान होने की ज़रूरत है.

यह मुहिम नौ साल पहले कनाडा में शुरू हुई और इसका आयोजन हर साल दुनिया के विभिन्न शहरों में कराया जाता है.

नग्न साइकल सवारों की रैली से का यातायात थम सा गया और इन साइकल सवारों को देखने वाले हैरत से भरे नज़र आए. लोगों ने इन <link type="page"><caption> नग्न</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/01/130128_naked_facebook_page_sdp.shtml" platform="highweb"/></link> और अर्धनग्न साइकल सवारों की तस्वीरें भी लीं.

साइकल सवारों की यह रैली जोकालो स्क्वेयर में ख़त्म हुआ.

पर्यावरण संदेश

मेक्सिको सिटी
इमेज कैप्शन, यह मुहिम नौ साल पहले कनाडा में शुरू हुई थी

संवाददाताओं का कहना है कि भले ही शहर में पर्यावरण और साइकल के अनुकूल नीतियां पेश की गई हैं लेकिन लाखों वाहनों की वजह से हर रोज़ सड़क पर जाम लगता है. ऐसे में साइकल की सवारी एक गंभीर चुनौती बन जाती है.

<link type="page"><caption> (साइकिल चलाइए कि इसमें बड़े फ़ायदे है)</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2012/08/120802_cycling_health_ia.shtml" platform="highweb"/></link>

एक साइकिल सवार मिला कहती हैं कि दमदार तरीके से संदेश पहुंचाने के लिए कपड़े उतारना ही सबसे बेहतर तरीका था.

वह कहती हैं, “<link type="page"><caption> मेक्सिको</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/rolling_news/2012/07/120714_mexico_rn.shtml" platform="highweb"/></link> में साइकल सवारी एक भयानक अनुभव है. यह कुछ ऐसा है मानो आपका कोई अस्तित्व ही न हो और आप बस एक प्रेत हों.”

उनकी साथी साइकल सवार योवाना फ्लॉयड का कहना है, “हम रोज़ डर-डरकर बाहर जाते हैं और हमें यह भी मालूम नहीं होता कि हम वापस अपने घर आएंगे या नहीं.”

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर क्लिक करें फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)