कूड़े के ढेर के साथ सेल्फी, अफ्रीकी देश में अनोखा प्रयोग

सेल्फी पाउबेला, ट्यूनीशिया, कूड़े के ढेर के साथ एक व्यक्ति

इमेज स्रोत, selfi poubella

ट्यूनीशिया में सेल्फी के माध्यम से देश की सड़कों पर फैले कूड़े की तरफ़ ध्यान दिलाने का अनोखा प्रयास किया जा रहा है.

आमतौर पर सेल्फी में सकारात्मक तस्वीरें ही लगाई जाती हैं लेकिन ट्यूनीशियाई जनता ने इसका लीक से हटकर प्रयोग करना शुरू किया है.

16 मई को बनाए गए <link type="page"><caption> 'सेल्फी पोबेला</caption><url href="https://www.facebook.com/pages/Selfi-Poubella-%D9%86%D8%B8%D9%81-%D8%AA%D9%88%D9%86%D8%B3/553959011383422?fref=ts" platform="highweb"/></link>' नामक फ़ेसबुक पेज को अब तक 12,000 से ज़्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. ढेरों लोग अपने आसपास की सड़कों पर फैले कूड़े के साथ अपनी तस्वीरें खिंचाकर इस पेज पर शेयर कर रहे हैं.

इस पेज को बनाने वाले ट्यूनीशियाई पत्रकार चेकर बेस्बेस ने बीबीसी ट्रेंडिंग से कहा, "मैं ट्यूनीशिया के दूसरे पहलू को सामने लाना चाहता था."

इमेज स्रोत, Selfii Poubella

ट्यूनीशिया की सरकार भी सेल्फी का काफ़ी प्रयोग करती रही है, ख़ासतौर पर देश के पर्यटन मंत्री आमेल कारबाउल.

बेस्बेस कहते हैं कि सरकार देश की एक कृत्रिम आदर्श छवि पेश करती है.

इस फेसबुक पेज पर जनता से अपील की गई है, "देश के नेताओं को हमारी गलियों की असलियत दिखा दें."

बेस्बेस कहते हैं, "हमें इस तरह की सेल्फी पोस्ट करनी चाहिए, ऐसी सेल्फी जो लोगों को हिला दे."

इमेज स्रोत, Selfii Poubella

बेस्बेस को लगता है कि ट्यूनीशिया में पर्यावरण पर उतना ध्यान नहीं दिया जा रहा है जितना दिया जाना चाहिए.

वहीं ट्यूनीशिया सरकार ने कूड़े की समस्या का समाधान करने का वादा किया है. सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए एक स्पेशल टॉस्क फोर्स का गठन किया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. बीबीसी ट्रेंडिंग की अन्य ख़बरें आप <link type="page"><caption> यहाँ</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/blogs/trending/" platform="highweb"/></link> पढ़ सकते हैं.)</bold>