ऑस्कर सेल्फ़ी का ट्विटर पर रिकॉर्ड

इमेज स्रोत, AP
साल 2014 के ऑस्कर समारोह में होस्ट ऐलन डेजेनेरस द्वारा पोस्ट की गई सेल्फ़ी ट्विटर पर सबसे ज़्यादा री-ट्वीट होने वाली तस्वीर बन गई है. इसे पोस्ट किए जाने के बाद कुछ देर के लिए माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर क्रैश कर गई.
सेल्फ़ी उस तस्वीर को कहते हैं जो ख़ुद ही खींची गई हो. इस तस्वीर में ऐलन डेजेनेरस के अलावा हॉलीवुड के कई मशहूर सितारे देखे जा सकते हैं.
इनमें जेनिफ़र लॉरेंस, ब्रैड पिट, एंजलीना जोली, ब्रैडली कूपर, जूलिया रॉबर्ट्स, मेरिल स्ट्रीप, केविन स्पेसी और सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री का अवॉर्ड जीतने वाली लुपिटा न्योंगो शामिल हैं.
डेजेनेरस की इस सेल्फ़ी को सबसे ज़्यादा री-ट्वीट का पिछला रिकॉर्ड तोड़ने में 40 मिनट से भी कम समय लगा.
इससे पहले सबसे ज़्यादा री-ट्वीट होने वाली तस्वीर का रिकॉर्ड अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा के नाम था जो साल 2012 में ओबामा के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के बाद पोस्ट की गई थी.
रिकॉ़र्ड रीट्वीट
ऑस्कर समारोह ख़त्म होने तक ये सेलेब्रिटी सेल्फ़ी 20 लाख से ज़्यादा बार री-ट्वीट हो चुकी थी.
ये तस्वीर ऐलन डेजेनेरस ने अपने <link type="page"><caption> ट्विटर हैंडल</caption><url href="https://twitter.com/TheEllenShow" platform="highweb"/></link> @TheEllenShow पर पोस्ट की थी. उन्होंने ट्वीट किया, "काश ब्रैडली (कूपर) के हाथ और ज़्यादा लंबे होते. आज तक की सबसे बेहतरीन तस्वीर."
तस्वीर खींचने के बाद ऐलन डेजेनेरस ने ऑस्कर देख रहे एक अरब लोगों से इसे इतिहास में सबसे ज़्यादा री-ट्वीट होने वाली तस्वीर बनाने के लिए कहा और एक घंटे से कम समय में ये लक्ष्य पूरा भी हो गया.
डेजेनेरस ने मज़ाक भरे स्वर में कहा, "हमने ट्विटर क्रैश कर दिया."
समारोह के बारे में #oscars और #oscars2014 हैशटैग के साथ सात लाख से ज़्यादा ट्वीट हुए हैं.
''@नैरोबीब्लू''
फ़िल्म 'ट्वेल्व इयर्स ए स्लेव' में अमरीकी राज्य लुइज़ियाना के एक कपास के खेत पर काम करने वाली एक युवा ग़ुलाम पैट्सी का किरदार करने वाली कीनियाई अभिनेत्री लुपिटा न्योंगो भी ट्विटर पर छाई रहीं.
उन्हें इस भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला जबकि इस फ़िल्म को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का ऑस्कर मिला है.
समारोह शुरू होने से पहले से ही अपनी पोशाक और बालों में लगे हेडबैंड के लिए न्योंगो लंदन से लेकर नैरोबी और लॉस एंजेलेस, सभी जगह ट्विटर पर ट्रेंड कर रही थीं.
ट्विटर पर सबसे ज़्यादा लोकप्रिय हैशटैगों में से एक था #nairobiblue जो न्योंगो के रेड कार्पेट पर आने के बाद ट्रेंड करना शुरू हो गया. इसकी वजह ये थी कि न्योंगो ने अपनी नीले रंग की पोशाक के लिए कहा कि ये रंग उन्हें नैरोबी की याद दिलाता है.
ऑस्कर मिलने के बाद उनके धन्यवाद भाषण ने भी ट्विटर पर सुर्खियां बटोरीं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












