जब दादी ने कब्र से भेजा एसएमएस!

इंग्लैंड की साउथ शिल्ड निवासी शेरी इमर्सन उस समय आश्चर्यचकित रह गईं, जब उनके मोबाइल पर उनकी मृत दादी के नंबर से एक एसएमएस मिला.

शेरी की दादी लिज़ले इमर्सन की 2011 में मौत हो गई थी. मोबाइल जैसी उनकी प्रिय वस्तुएं उनके साथ ही दफ़ना दी गई थीं.

वो कहती हैं,"दादी की मौत के बाद उनकी कब्र पर जाने की जगह मैंने उनके नज़दीक जाने के लिए एसएमएस का रास्ता चुना था. मैं जानती हूं कि वो ज़िदा नहीं हैं. लेकिन अभी तक उनके पास एसएमएस पहुँच रहे हैं.''

भयानक बातें

शेरी इमर्सन

इमेज स्रोत,

इमेज कैप्शन, मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर ओ2 ने इस एसएमएस के माफ़ी मांगी है.

शेरी कहती हैं कि उन्हें दादी को एसएमएस कर अच्छा लगता है. लेकिन वो उस समय भौचक रह गईं, उन्हें यह जवाब मिला, ''मैं तुमपर नज़र रख रही हूँ.''

वो कहती हैं कि इससे वो बहुत व्यथित हुईं. उनके दिमाग में कई तरह की भयानक बातें आने लगीं.

जब उनके परिवार के एक व्यक्ति ने उस नंबर पर टेलीफ़ोन किया तो फ़ोन उठाने वाले ने बताया कि उन्होंने हाल ही में इस नंबर को लिया है.

उन्हें लगा कि इमर्सन के जो एसएमएस आ रहे थे, वो उनका कोई मजाकिया दोस्त भेज रहा था.

मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर ओ2 ने इस एसएमएस से इस परिवार को पहुँचे दुख के लिए माफ़ी मांगी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>