सीरिया-तुर्की सीमा पर ताज़ा हवाई हमले

इमेज स्रोत, REUTERS
सीरिया में तुर्की की सीमा के निकट इस्लामिक स्टेट (आईएस) चरमपंथियों के ठिकानों को निशाना बनाते हुए ताज़ा हवाई हमले किए गए हैं.
सीरिया के विपक्षी कार्यकर्ताओं का कहना है कि कुर्दों के बहुतायत वाले कोबेन शहर के आस-पास हवाई हमले किए गए.
आईएस चरमपंथियों ने कोबेन की पिछले कई दिनों से घेराबंदी की हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने दो सैन्य विमानों को तुर्की की तरफ़ से आते हुए देखा, लेकिन तुर्की के अधिकारियों ने हमलों के लिए अपनी हवाई सीमा या एयरबेस के इस्तेमाल से इनकार किया है.

इमेज स्रोत, EPA
अमरीकी गठबंधन वाली सहयोगी सेनाओं ने सीरिया में आईएस के ख़िलाफ़ सोमवार से हवाई हमले शुरू किए हैं.
हमलों की पुष्टि नहीं
अमरीका और उसके अन्य सहयोगी देशों ने कोबेन के निकट हवाई हमलों की पुष्टि नहीं की है.
अमरीकी सेंट्रल कमांड ने मंगलवार की रात सीरिया के देइर अल ज़ोर में दो और हवाई हमलों की पुष्टि की.
सेंट्रल कमांड का कहना है कि इन हवाई हमलों में आईएस के दो वाहनों को निशाना बनाया गया.
आईएस ने सीरिया और इराक़ के बड़े इलाक़े पर कब्ज़ा किया है.
अगस्त के बाद से अमरीका ने इराक़ में क़रीब 200 हवाई हमले किए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












