सीरिया में आईएस के ठिकानों पर अमरीकी हमले

इमेज स्रोत, EPA
पेंटागन ने कहा है कि अमरीका और उसके सहयोगी देशों ने सीरिया में मौजूद इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं.
पेंटागन के प्रवक्ता रियर एडमिरल जॉन किर्बी ने कहा कि हमले में लड़ाकू विमानों में टॉमहॉक मिसाइलों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
जॉन किर्बी ने कहा कि अमरीका और उसके सहयोगियों ने सीरिया में सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है लेकिन उन्होंने और अधिक जानकारी नहीं दी.
एक बयान में जॉन किर्बी ने कहा, "क्योंकि ये हमले इस वक्त जारी हैं, हम इनके बारे में फ़िलहाल और अधिक जानकारी नहीं दे सकते."
ये हमले हाल में अमरीका के के उस बयान के बाद आए हैं जिनमें उन्होंने इस्लामिक स्टेट को 'तबाह' करने का वादा किया था.

इमेज स्रोत, still
अमरीका पहले ही इराक़ में आईएस पर 190 हवाई हमले कर चुका है.
इस्लामिक स्टेट के जिहादियों ने सीरिया और इराक़ के बड़े भू-भाग कब्ज़ा किया हुआ है.
इस्लामिलक स्टेट के डर से पिछले कुछ दिनों में लाखों कुर्द सीरिया से भागकर तुर्की में दाख़िल हुए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












