आईएस के ख़िलाफ़ अमरीकी हमले शुरू

इमेज स्रोत, Reuters

इस्लामिक स्टेट को हराने के मकसद से अमरीका ने नई रणनीति की घोषणा के बाद चरमपंथियों के ठिकानों पर पहले हवाई हमले किए हैं.

अमरीकी सेना ने कहा है कि सोमवार को हुए इन हवाई हमलों में बगदाद के दक्षिण-पूर्व में स्थित आईएस के ठिकानोंको निशाना बनाया गया है.

पिछले हफ़्ते अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि उनकी योजना आईएस को पहले कमज़ोर करने और फिर पूरी तरह तबाह करने की है.

अमरीका जिहादी गुटों के विरुद्ध एक गठबंधन को तैयार करने की कोशिश में है.

अगस्त से 160 हमले

इमेज स्रोत, AFP

अमरीकी केंद्रीय कमान ने एक बयान में कहा है, "ये हमले हमारी उन कोशिशों का हिस्सा हैं जिनमें हम अपने लोगों की सुरक्षा करेंगे और आईएस के ठिकानों को निशाना बनाएंगे, जैसा राष्ट्रपति ओबामा ने अपने भाषण में भी कहा था."

बयान में हवाई हमले की जगह का नाम नहीं बताया गया है लेकिन इराक़ी रक्षा विभाग के प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट जनरल क़ासिम अता ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि ये एक अहम आक्रमण था जो बगदाद से 25 किलोमीटर दूर सद्र अल-युसुफ़िया में हुआ है.

अमरीकी लड़ाकू जहाज़ों ने अगस्त से अब तक इराक़ में 160 से अधिक हमले किए हैं.

इस्लामिक स्टेट ने इराक़ और सीरिया के अपने कब्ज़े वाले इलाक़े में ख़िलाफ़त की घोषणा की है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>