अलकायदा: अमरीका के ख़िलाफ़ एकजुट हों

इमेज स्रोत, AFP
अलकायदा के दो प्रमुख धड़ों ने सीरिया और इराक़ में एक दूसरे से संघर्ष कर रहे इस्लामी चरमपंथियों से एकजुट होकर अमरीका की अगुवाई वाले गठबंधन से मुकाबला करने की अपील की है.
अमरीका इस्लामी चरमपंथियों से निपटने की तैयारी कर रही है.
अरब जगत और इस्लामिक मगरीब में सक्रिय अलकायदा ने ये अपील शायद पहली बार एक साझा बयान में की.
दोनों संगठनों ने कहा है कि इस्लामी चरमपंथियों अमरीका के ख़िलाफ़ एक साथ खड़ा होना ही होगा.
उन्होंने अमरीकी अगुवाई वाले गठबंधन को 'शैतानी गठजोड़' करार दिया है.
अलकायदा से जुड़े 'नुसरा फ्रंट' जैसे जिहादी संगठनों का सीरिया में इस्लामी चरमपंथियों के साथ संघर्ष चल रहता है.
हालांकि राष्ट्रपति असद से मुकाबले के वक्त वे कुछ हद तक वे मोर्चे के एक छोर पर लड़े हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












