गोल्डफ़िश के ब्रेन ट्यूमर की सफल सर्जरी

इमेज स्रोत, BBC World Service
ऑस्ट्रेलिया में एक गोल्डफ़िश की ब्रेन सर्जरी कर उसे बचाया गया है. इस जोखिम भरे ऑपरेशन में गोल्डफ़िश के सिर से जानलेवा ट्यूमर को बाहर निकाला गया.
जॉर्ज नाम की इस गोल्डफ़िश की मालकिन मेलबर्न में रहती हैं.
डॉक्टर ट्रीस्टन रिच ने यह ऑपरेशन किया. उन्होंने मेलबर्न के 3 ए डब्ल्यू रेडियो स्टेशन पर कहा कि वो मछली अब भली चंगी है और तैर रही है.
चिकित्सकों का कहना है कि 10 साल की यह गोल्डफ़िश अभी और 20 साल जी सकती है.
डॉक्टर रिच ने कहा, "जॉर्ज के सिर के ऊपरी हिस्से में बड़ा सा ट्यूमर था जो धीरे-धीरे बढ़ रहा था. इससे उसका जीवन प्रभावित हो रहा था."
जॉर्ज की मालकिन को ऑपरेशन या उसे हमेशा के लिए सुला देने का विकल्प दिया गया था.

इमेज स्रोत, BBC World Service
डॉक्टर रिच कहते हैं कि उन्होंने ऑपरेशन की राह चुनी.
उन्होंने बताया कि फिश के गलफड़े में ऑक्सीजनयुक्त पानी लगातार देकर उसे जिंदा रखा गया था.
उन्होंने 45 मिनट तक चले इस ऑपरेशन को 'जटिल' बताया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












