अमरीका में गोलीबारी, छह लोगों की मौत

यूनिवर्सिटी के आसपास हुई गोलीबारी की घटनाएं

इमेज स्रोत,

इमेज कैप्शन, यूनिवर्सिटी के आसपास हुई गोलीबारी की घटनाएं

अमरीका के कैलिफोर्निया राज्य में एक चलती कार से हुई गोलीबारी की कई घटनाओं में कम से कम छह लोग मारे गए हैं.

अमरीकी पुलिस के अनुसार ये घटनाएं शुक्रवार रात सांता बारबरा शहर के इस्ला विस्ता इलाके में हुई जो 'यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया-सांता बारबरा' के पास है. इस इलाके में ज्यादातर छात्र ही रहते हैं.

इन घटनाओं में सात लोग घायल भी हुए हैं. संदिग्ध हमलावर भी मारे गए लोगों में शामिल है.

पुलिस का कहना है कि उन्हें सबसे पहले स्थानीय समय के अनुसार रात साढ़े नौ बजे इन घटनाओं के बारे में पता चला.

इसके छह मिनट बाद संदिग्ध हमलावर और पुलिस के बीच गोलीबारी हुई. लेकिन हमलावर वहां से भाग निकला और पार्किंग में खड़े वाहन से उसकी गाड़ी टकरा गई.

लोगों को हिदायत

बाद में संदिग्ध अपनी कार में मृत पाया गया और उसके सिर में गोली लगी थी. ये अभी साफ नहीं है कि उसने खुद को गोली मारी या नहीं.

यूनिवर्सिटी के अधिकारियों और पुलिस ने लोगों से अपने घरों में रहने को कहा है. अधिकारियों के मुताबिक गोलीबारी की घटनाएं कई जगहों पर हुईं.

शहर प्रशासन के प्रमुख बिल ब्राउन ने कहा, "हमें वीडियो टेप मिले हैं और हम उनका विश्लेषण कर रहे हैं. इससे पता चलता है कि ये बड़े पैमाने पर लोगों की हत्या करने की सोची समझी कोशिश थी."

एक चश्मदीद ने सीबीएस टेलीविजन को बताया बताया, "एक बीएमडब्लयू कार जा रही थी और मुझे लगता है कि उसके अंदर दो आदमी थे. एक लोगों पर गोलियां चला रहा था. मुझे लगता है कि एक लड़की मारी गई है."

<bold>(बीबीसी हिंदी के क्लिक करें एंड्रॉइड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> से भी जुड़ सकते हैं.)</bold>