मिलिए उनसे जिसने नेल्सन मंडेला को फ़ौजी बनाया

- Author, पेनी डेल
- पदनाम, बीबीसी अफ्रीका, अदिस अबाबा
क्या आप जानते हैं कि दक्षिण अफ्रीका के पहले काले राष्ट्रपति और रंगभेद के ख़िलाफ़ लड़ाई के सबसे बड़े नायक नेल्सन मंडेला को छापामार लड़ाई के गुर किसने सिखाये थे?
किसने मंडेला को सिखाया था कि रात के अंधेरे में चुपचाप खिसक जाने से पहले विस्फोटक कैसे लगाया जाता है?
वो शख्स थे इथियोपिया के कर्नल फ़ेकाडू.
वर्ष 1962 में जब उन्होंने मंडेला को छापामार युद्ध का प्रशिक्षण दिया तब वह दंगारोधी पुलिस बल में थे.
कर्नल फ़ेकाडू मंडेला को याद करते हुए कहते हैं, ''वे विनम्र, सदा प्रसन्न रहने वाले और कभी अपना आपा न खोने वाले व्यक्ति थे.''
"मंडेला ख़ुद हंसने और दूसरों को हंसाने में भी माहिर थे."
मंडेला इथियोपिया में अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस या एएनसी की हथियारबंद शाखा के कमांडर-इन-चीफ़ बनने के लिए प्रशिक्षण ले रहे थे. वह 1961 में गुपचुप और अवैध तरीके से दक्षिण अफ्रीका ने निकल भागे थे.

अलग पहचाने जाते थे
मंडेला इथियोपिया के सम्राट के निमंत्रण पर वहां गये थे जो अफ्रीका को औपनिवेशिक चंगुल से मुक्त कराने और उसकी एकजुटता के हिमायती थे.
उन दिनों अफ्रीका में इथियोपिया की फौज सबसे ताकतवर होती थी.
कर्नल फेकाडू छापामार लड़ाई का प्रशिक्षण देते थे.
वह कहते हैं, ''नेल्सन मंडेला बड़े मज़ूबत और अच्छे छात्र थे. वे निर्देशों को ठीक तरह से सुनते थे.''
प्रशिक्षण के दिनों को याद करते हुए वे कहते हैं, ''हम ये जानते थे कि मंडेला हमारे अतिथि हैं, विदेश से आए हैं और कुछ समय हमारे साथ बिताने वाले हैं. हर बात गुप्त रखी जाती थी.''
मंडेला के प्रशिक्षण में तोड़फोड़ के तरीकों की जानकारी के अलावा ये भी शामिल था कि सैन्य विज्ञान क्या होता है, सेना का संचालन कैसे किया जाता है और बंदूक कैसे चलाई जाती है.
अदिस अबाबा में मंडेला की मौजूदगी को राज़ रखा गया था. लेकिन अपनी कद-काठी से वे पकड़ में आ जाते थे.

मंडेला बाकी पुलिस कैडेटों की तुलना में ज्यादा लम्बे और हट्टे-कट्टे थे.
यहां मंडेला का प्रशिक्षण छह महीने तक चलना था लेकिन उन्हें दो महीने बाद ही एएनसी ने वापस बुला लिया था.
वजह ये थी कि मंडेला सात महीने से देश से बाहर थे और देश में उनकी वापसी की राह देखी जा रही थी.
मंडेला को पांच अगस्त 1962 को गिरफ्तार कर लिया गया था क्योंकि उन्होंने अवैध तरीके से देश छोड़ा था.
लेकिन तब तक वे इथियोपिया की बदौलत सैन्य तौर-तरीकों में माहिर हो चुके थे.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












