वे कैनेडी को नहीं बचा सके......

अमरीकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की जब 22 नवंबर 1963 को गोली मार कर हत्या की गई तो खुफिया सेवा के कर्मचारी क्लिंट हिल उनके ठीक पीछे कार में थे.
जब जॉन एफ कैनेडी को गोली मारी गई तो क्लिंट हिल ने राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को बचाने की कोशिश की, लेकिन वो अमरीकी राष्ट्रपति की जान नहीं बचा सके. क्लिंट हिल को इस बात की पीड़ा आज तक है.
उस दुखद दिन के बारे में क्लिंट ने बताया, " कैनेडी की नीतियों को लेकर कई तरह के विरोध थे. इसके बावजूद खूफिया एजेंसियों से हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली थी, जिससे पता चलता कि राष्ट्रपति की जान को गंभीर खतरा है."
उन्होंने बताया, "वो हमेशा एक खुली कार में चलना पसंद करते थे. वो भीड़ को यह एहसास कराना चाहते थे कि वो उनके लिए उपलब्ध हैं. उनके और लोगों के बीच में कोई नहीं है."
दुखद क्षण

पहली गोली लगने से ठीक पहले के क्षणों को याद करते हुए उन्होंने बताया, "उस दिन टेक्सस प्रांत के शहर डलास की सड़कों पर काफी भीड़ थी. हालांकि मैं जानता था कि डलास में कई लोग राष्ट्रपति के काम से बहुत खुश नहीं थे."
उन्होंने बताया "भीड़ को देखकर लग रहा था कि वो राष्ट्रपति के आने से काफी खुश थे. काफिला जब डीली प्लाजा पहुंचा तो हमने देखा कि वहां काफी कम लोग थे."
क्लिंट कहते हैं, "मैं राष्ट्रपति के कार के ठीक पीछे था, तभी मुझे अपने दाएं कंधे की तरफ से कोई आवाज़ सुनाई दी."
उन्होंने बताया, "मैं तुरंत कार से कूदा और राष्ट्रपति की ओर दौड़ा. लेकिन जब तक मैं कार तक पहुंचा राष्ट्रपति के सिर में गोली लग चुकी थी. हमने श्रीमती कैनेडी को कार के अंदर ही छिपा दिया."
अवसाद का शिकार

क्लिंट के अनुसार श्रीमती कैनेडी काफी सदमे में थी. अपनी स्थिति के बारे में उन्होंने बताया, "मैंने अपना नियंत्रण नहीं खोया और उस समय मुझसे जो हो सकता था मैं कर रहा था."
इस घटना ने क्लिंट पर गहरा असर डाला. वो बताते हैं, "मैं जितना इस घटना के बारे में सोचता उतना ही भावुक होता था. अवसाद जैसी स्थिति हो गई. इसका असर मेरी सेहत पर भी पड़ा और वर्ष 1975 तक मेरी सेहत खुफिया सेवा में काम करने लायक नहीं रह गई थी."
क्लिंट हिल ने बताया, "उस समय मैं ही वो व्यक्ति था जो कुछ कर सकता था और इस बात ने मुझे सबसे अधिक विचलित किया."
वो अमरीका की तत्कालीन प्रथम महिला जैकलिन कैनेडी के अंगरक्षक भी रहे थे और जॉन एफ कैनेडी के जीवन के कई महत्वपूर्ण पलों के गवाह भी थे. इसी कारण क्लिंट हिल अपने परिवार को अधिक समय नहीं दे सके.
जैकलिन से नज़दीकी

उन्होंने बीबीसी के कार्यक्रम आउटलुक में मैथ्यू बैनिस्टर को बताया, "मैं अपने दो बेटों के जन्म के समय मौजूद नहीं था. मैं कभी उनके जन्मदिन या क्रिसमस के मौके पर नहीं पहुंचा. मैं हमेशा कैनेडी के बच्चों के साथ था."
वो बताते हैं कि खासतौर से क्रिसमस के समय यह काफी मुश्किल होता था कि वो अपने परिवार के साथ रहें या देश की फर्स्ट फैमिली के साथ.
उन्होंने बताया, "मेरी पत्नी ने ही दोनों बच्चों की परवरिश की है. मैं वहां कभी नहीं था. हम लंबे समय तक साथ नहीं रहते थे और जाहिर तौर पर वो निराश रहती थी."
क्लिंट हिल बताते हैं, "श्रीमती कैनेडी के साथ मेरे संबंध बहुत अच्छे थे. मुझे उनकी छिपी बातें पता थीं और उन्हें मेरी. वो मुझ पर बहुत अधिक भरोसा करती थीं."
जैकलिन कैनेडी काफी सिगरेट पीती थीं, लेकिन क्लिंट हिल को इस बारे में नहीं पता था. एक दिन अचानक जैकलिन ने क्लिंट से सिगरेट मांग ली. वो उस दिन से अपने पास हमेशा सिगरेट रखने लगे.
उन्होंने बताया कि, "मैं उनका बहुत आदर करता था. हम काफी नजदीक थे, लेकिन हमारे संबंध रोमांटिक नहीं थे."
एक सवाल के जवाब में क्लिंट हिल ने बताया कि मुझे नहीं पता कि लोग हमारे बीच प्रेम संबंधों की बात करते थे या नहीं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












