रूस: विमान दुर्घटना में 50 लोगों की मौत

विमान का मलबा

अधिकारियों का कहना है कि रूस के शहर कज़ान के हवाई अड्डे पर एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सभी 50 यात्री मारे गए हैं.

<link type="page"><caption> पूरी तरह बदल जाएगा आपका हवाई सफ़र</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/06/130613_future_planes_rd.shtml" platform="highweb"/></link>

दुर्घटनाग्रस्त बोइंग 737 विमान ने मॉस्को से उड़ान भरी थी और बताया जाता है कि ये उतरने की कोशिश कर रहा था लेकिन तभी इसमें धमाका हो गया.

देश के आपात मंत्रालय का कहना है कि विमान में 44 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे.

ये विमान तातरस्तान एयरलाइंस का था और रविवार को स्थानीय समयानुसार शाम 7.20 बजे दुर्घटना का शिकार हुआ.

रूसी न्यूज़ वेबसाइट्स पर जारी यात्रियों की सूची के मुताबिक़, मारे गए लोगों में इरिक मिनीखानोव भी शामिल हैं जो रूसी गणराज्य तातरस्तान के राष्ट्रपति के बेटे हैं.

मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं.

हादसा टालने की कोशिश

कज़ान एयरपोर्ट

रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

न्यूज़ एजेंसी इंटरफैक्स ने पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव के हवाले से ख़बर दी है कि विमान दुर्घटना की जांच के लिए एक सरकारी आयोग गठित किया जा रहा है.

अभी ये पता नहीं चल पाया है कि किस वजह से ये हादसा हुआ, लेकिन ख़बरों में कहा गया है कि हादसा होने से पहले विमान का चालक विमान को उतारने की दो बार कोशिश कर चुका था और तीसरे प्रयास के दौरान विमान में धमाका हो गया.

मॉस्को में मौजूद बीबीसी संवाददाता डेनियल स्टेंडफोर्ड का कहना है कि रूस में अब कुछ बड़ी नामचीन एयरलाइंस हैं, लेकिन यहां छोटी एयरलाइंस के विमान हादसों का लगातार शिकार होते रहे हैं. इसका मतलब ये है कि हवाई सुरक्षा के मामलों में इस देश का रिकॉर्ड ख़राब रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)