यूक्रेन से अकेले चला, 1,200 किमी दूर स्लोवाकिया पहुंचा यह बच्चा

हसन

इमेज स्रोत, SLOVAK INTERIOR MINISTRY

इमेज कैप्शन, हसन को खाने पीने की चीज़ें दी गईं और स्लोवाकिया में उसके रिश्तेदार से संपर्क कराया गया

रूसी हमले के बाद लाखों लोग यूक्रेन से निकलकर आसपास के देशों में शरण ले चुके हैं. अभी भी पोलैंड, रोमानिया, स्लोवाकिया जैसे देशों में लगातार यूक्रेनी शरणार्थी पहुंच रहे हैं. इन शरणार्थियों में शामिल एक बच्चे ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. 11 साल का यह बच्चा अकेले 1,200 किलोमीटर की यात्रा कर यूक्रेन के ज़ेपोरज़िया से स्लोवाकिया पहुंचा है.

इस बच्चे का नाम हसन है. हसन की मां उसकी बुज़ुर्ग नानी को अकेला नहीं छोड़ सकती थीं, इसलिए उन्होंने एक पासपोर्ट, 2 छोटे बैग और रिश्तेदार के फ़ोन नंबर के साथ उसे बॉर्डर तक जाने वाली ट्रेन में चढ़ा दिया. जहां कस्टम अधिकारियों ने स्लोवाकिया पहुंचने में उसकी मदद की.

अधिकारियों ने बच्चे को बहादुर बताते हुए कहा कि उसकी मुस्कुराहट ने लोगों का दिल जीत लिया.

यह बच्चा स्लोवाकिया सीमा पर एक प्लास्टिक बैग, एक छोटे लाल बैग और अपने पासपोर्ट के साथ पहुंचा था. वहां वॉलेंटियर्स ने उसे खाने-पीने की चीज़ें दीं, वहीं बॉर्डर पर अधिकारियों ने स्लोवाकिया की राजधानी ब्रातिस्लावा में उसके रिश्तेदार से संपर्क किया.

जुलिया पिसेका

इमेज स्रोत, JULIA PISECKA

इमेज कैप्शन, मां जुलिया पिसेका ने हसन की मदद करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया.

स्लोवाकिया की पुलिस द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में बच्चे की मां ने बेटे की मदद के लिए सबको शुक्रिया कहा है. उन्होंने इस वीडियो में बताया है कि रूसी हमले के बीच बच्चे को इतनी लंबी यात्रा क्यों करनी पड़ी.

हसन की मां जुलिया पिसेका ने इस वीडियो में कहा, ''मेरे शहर के पास एक पावर प्लांट है, जहां रूसी गोलाबारी कर रहे हैं. मैं अपनी मां को नहीं छोड़ सकती और वो कहीं जाने की हालत में नहीं है. इसलिए मैंने अपने बेटे को स्लोवाकिया भेज दिया.'' जुलिया के पति की पहले ही मौत हो चुकी है.

ज़ेपोरज़िया न्यूक्लियर पावर प्लांट यूरोप में सबसे बड़ा है. इसे पिछले हफ़्ते रूसी सेना ने अपने क़ब़्जे में ले लिया था. पावर प्लांट पर रूसी हमले के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने चेताया था कि रूसी गोलीबारी की वज़ह से यहां चेर्नोबिल से भी बड़ा हादसा हो सकता है.

रूसी हमले के बाद 20 लाख से ज़्यादा यूक्रेनी पड़ोसी देशों में शरण ले चुके हैं. इनमें अकेले 12 लाख से ज़्यादा लोगों ने पोलैंड में शरण ली है, जबकि 1.4 लाख लोग स्लोवाकिया पहुंचे हैं.

यूक्रेन संकट

इमेज स्रोत, SLOVAK INTERIOR MINISTRY

इमेज कैप्शन, हसन के हाथ पर स्लोवाकिया के उनके रिश्तेदार का नंबर लिखा है

जुलिया ने इस वीडियो में नम आंखों से गुहार लगाई कि यूक्रेन के बच्चों को सुरक्षित ज़गह पर रखा जाए.

स्लोवाकिया के गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि हसन ने अपनी मुस्कुराहट, निर्भिकता और दृढ़ निश्चय से लोगों का दिल जीत लिया.

गृह मंत्री रोमन मिकुलेक ने सोमवार को हसन से मुलाक़ात की. उन्होंने बताया कि उसके भाई ने पहले ही अस्थायी संरक्षण की मांग की थी.

स्लोवाकिया के अधिकारियों ने बच्चे की मां और नानी की मदद के इच्छुक लोगों से स्लोवाक क्रिश्चिन यूथ एसोसिएशन ज़ेडकेएसएम (ZKSM) में दान की अपील की है.

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)