तस्वीरों मेंः यूक्रेन में डर और तबाही का मंजर

खारकीएफ़ में सैन्य हवाई अड्डे से उठता काला धुंआ. 24 फ़रवरी 2022 की तस्वीर

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, खारकीएफ़ में सैन्य हवाई अड्डे से उठता काला धुंआ

रूस को यूक्रेन पर हमला करने से रोकने के बीते कुछ दिनों से चल रहे सभी प्रयासों के नाकाम होने के साथ ही रूसी राष्ट्रपति ने अपनी सेना को हमले का आदेश दिया और उसने अपने पड़ोसी देश यूक्रेन पर हमला कर दिया है.

सीसीटीवी से मिली ये तस्वीर यूक्रेन के स्टेट बॉर्डर गार्ड सर्विस ने जारी की है इसमें दिख रहे सैन्य वाहन रूसी सेना के बताए गए हैं जो क्राइमिया से यूक्रेन में प्रवेश कर रहा है. तस्वीर 24 फ़रवरी 2022

इमेज स्रोत, State Border Guard Service of Ukraine / PA Media

इमेज कैप्शन, सीसीटीवी से मिली ये तस्वीर यूक्रेन के स्टेट बॉर्डर गार्ड सर्विस ने जारी की है इसमें दिख रहे सैन्य वाहन रूसी सेना के बताए गए हैं जो क्राइमिया से यूक्रेन में प्रवेश कर रहा है.
यूक्रेन में ख़ारकीएफ़ के चुहुइव में एक अपार्टमेंट हवाई हमले का निशाना बन गया और उसमें आग लग गई. आग को बुझाने का प्रयास करते अग्निशमन (दमकल) कर्मचारी. तस्वीर-24 फ़रवरी 2022

इमेज स्रोत, Anadolu Agency via Getty Images

इमेज कैप्शन, यूक्रेन में ख़ारकीएफ़ के चुहुइव में एक अपार्टमेंट हवाई हमले का निशाना बन गया और उसमें आग लग गई. आग को बुझाने का प्रयास करते अग्निशमन (दमकल) कर्मचारी
लोगों के बचाने के प्रयास में लगे दमकल कर्मचारी 24 फ़रवरी 2022

इमेज स्रोत, Anadolu Agency via Getty Images

इमेज कैप्शन, लोगों के बचाने के प्रयास में लगे दमकल कर्मचारी
दक्षिण-पूर्वी शहर मारियुपोल में हवाई अड्डे के पास ये उठता धुंआ एक सैन्य प्रतिष्ठान से निकल रहा है. 24 फ़रवरी 2022

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, दक्षिण-पूर्वी शहर मारियुपोल में हवाई अड्डे के पास ये उठता धुंआ एक सैन्य प्रतिष्ठान से निकल रहा है.
कीएफ़ में सेना की एक यूनिट के इमारत में धमाके के बाद क्या कुछ दिख रहा था उसकी तस्वीर यूक्रेन के गृह मंत्रालय की प्रेस सेवा के हैंडआउट में जारी की गई. 24 फ़रवरी 2022

इमेज स्रोत, EPA / Interior Ministry Press Service

इमेज कैप्शन, कीएफ़ में सेना की एक यूनिट के इमारत में धमाके के बाद क्या कुछ दिख रहा था उसकी तस्वीर यूक्रेन के गृह मंत्रालय की प्रेस सेवा के हैंडआउट में जारी की गई.
कीएफ़ में भी पुलिस और सुरक्षाकर्मी गली में गिरे एक गोले के बचे हुए हिस्से का मुआइना करते हुए. फ़ोटो- 24 फ़रवरी 2022

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, कीएफ़ में भी पुलिस और सुरक्षाकर्मी गली में गिरे एक गोले के बचे हुए हिस्से का मुआइना करते हुए.
बम गिरने के बाद खाली कराए गए इस इलाके के बाहर खड़े लोग पुलिस और सुरक्षाकर्मियों के काम को देख रहे हैं. 24 फ़रवरी 2022

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, बम गिरने के बाद खाली कराए गए इस इलाके के बाहर खड़े लोग पुलिस और सुरक्षाकर्मियों के काम को देख रहे हैं.
कीएफ़ एयरपोर्ट पर इंतज़ार करते लोग. तस्वीर 24 फ़रवरी 2022

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, कीएफ़ एयरपोर्ट पर इंतज़ार करते लोग
यूक्रेन का एक सैनिक हेलिकॉप्टर निप्रो शहर के बाहर स्थित एक फ़्यूल स्टेशन के ऊपर से उड़ान भरता हुआ. 24 फ़रवरी 2022

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, यूक्रेन का एक सैनिक हेलिकॉप्टर निप्रो शहर के बाहर स्थित एक फ़्यूल स्टेशन के ऊपर से उड़ान भरता हुआ.
छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)