'पुतिन यूक्रेन तक ही नहीं थमेंगे, धीमी आँच पर पका रहे हैं मांस'

इमेज स्रोत, EPA
- Author, स्टीव रोज़नबर्ग
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़, मॉस्को
ब्रिटिश फ़िल्मकार अल्फ़्रेड हिचकॉक ने असमंजस, दुविधा या सस्पेंस के विषय पर एक बार कहा था- जितना संभव हो सके दर्शकों को परेशान करें.'
ऐसा लगता है कि व्लादिमीर पुतिन हिचकॉक की फ़िल्में ख़ूब देख रहे हैं. महीनों तक पुतिन ने दुनिया को अनुमान लगाने दिया कि वह यूक्रेन पर हमला करेंगे या नहीं. शीत युद्ध के बाद यूरोप में जो सुरक्षा व्यवस्था बनी थी, उसे नष्ट करने की योजना बना रहे हैं या नहीं?
जब उन्होंने इसी हफ़्ते पूर्वी यूक्रेन के दो अलगाववादी इलाक़ों को स्वतंत्र क्षेत्र के रूप में मान्यता दी तो कई लोग हैरान रह गए. लेकिन पुतिन अब क्या करेंगे? अभी कुछ देर पहले ही पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन में सैनिक भेजने की घोषणा कर दी है. हमले की ख़बरें भी आ रही हैं.
'पुतिन्स रशा' किताब की लेखिका लिलिया श्वेतसोवा कहती हैं कि पुतिन के लिए सस्पेंस सबसे पसंदीदा उपकरण है.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त, 1
श्वेतसोवा कहती हैं, ''पुतिन आग लगाकर और बुझाकर, तनाव बनाए रखेंगे. अगर वह अपने मानसिक तर्क पर बने रहते हैं तो पूरी तरह से हमला नहीं करेंगे. लेकिन उनके पास संभावित क़दम उठाने के लिए अलग-अलग कई चीज़ें हैं. जैसे साइबर हमला और दक्षिणी अमेरिकी अजगर की तरह यूक्रेन को आर्थिक रूप से दबोचते रहेंगे. रूसी सेना पूरे दोनेत्स्क और लुहांस्क को भी अपने नियंत्रण में ले सकती है. वह बिल्ली की तरह चूहे के साथ खेलते रहेंगे.''
रूस की सत्ता की दीवार के पीछे क्या चल रहा है, इसकी थाह लेना बेहद मुश्किल काम है. पुतिन के दिमाग़ को पढ़ना या समझना अब भी उतना ही चुनौतीपूर्ण है.

इमेज स्रोत, EPA
पुतिन की आगामी योजना
लेकिन पुतिन के बयानों और उनके भाषणों से उनकी सोच का कुछ अंदाज़ा लगता है. शीत युद्ध का जिस तरह से अंत हुआ, उससे पुतिन बहुत नाराज़ रहते हैं.
शीत युद्ध का अंत सोवियय संघ के बिखरने और उसके प्रभाव के अंत की कहानी है. नेटो का विस्तार पूरब तक हुआ और पुतिन की कड़वाहट बढ़ती गई. पुतिन उस व्यक्ति तरह लग रहे हैं, जो पूरी शक्ति के साथ एक मिशन पर लगा हो. पुतिन का मिशन है- यूक्रेन को रूस के साथ किसी भी तरह से लाना.
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में सीनियर रिसर्च असोसिएट व्लादिमीर पस्तुखोव कहते हैं, ''वह रूस के फ़ेडरल सिक्यॉरिटी सर्विस के एक अधिकारी से ज़्यादा अयातुल्लाह लग रहे हैं. वह इतिहास में अपनी ख़ास जगह के लिए किसी धार्मिक आस्था की तरह लगे हुए हैं. वह क़दम दर क़दम काम करेंगे. पहले अलगाववादी इलाक़ों को मान्यता दी. अब वहां सेना भेजेंगे. फिर दोनों इलाक़ों में अपने हिसाब से रूस में शामिल होने के लिए जनमत संग्रह की घोषणा करेंगे. इसके बाद यहाँ स्थानीय सैन्य अभियान चलेगा और पुतिन 2014 से पहले का सीमा विस्तार करेंगे.''
व्लादिमीर पस्तुखोव कहते हैं, ''अगर अपने नियम से पुतिन को खेल खेलने की आज़ादी मिली तो इसे वह जहाँ तक संभव होगा, लंबा ले जाएंगे. वह धीमी आँच पर मांस पकाएंगे.'' पश्चिम के नेताओं को लग रहा है कि नए प्रतिबंध गेम-चेंजर होंग लेकिन पुतिन बहुत ही सख़्ती दिखा रहे हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
रूस की प्रतिष्ठा
रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने बीबीसी से कहा, ''हम इन प्रतिबंधों को अवैध मानते हैं. हम लंबे समय से इसे देख रहे हैं और पश्चिम हमारी प्रगति को रोकने के लिए इसी टूल का बार-बार इस्तेमाल करता है. हमें पता था कि प्रतिबंध लगेगा, चाहे कुछ भी हो. यह कोई मायने नहीं रखता है कि हमने कुछ किया है या नहीं. उनका प्रतिबंध अनिवार्य है.''
लेकिन क्या रूस पश्चिम में अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा की परवाह नहीं करता है, जो कि लगातार निचले स्तर पर जा रही है. आपके मुल्क को एक हमलावर के तौर पर देखा जा रहा है? इस सवाल के जवाब में मारिया कहती हैं, ''हमारी इस प्रतिष्ठा की खोज आप कर रहे हैं. पश्चिम की प्रतिष्ठा के बारे में आप क्या सोचते हैं? जो कि ख़ून से रंगा हुआ है.''
कहा जा रहा है कि मारिया ज़खारोवा को भी यूरोपियन यूनियन की प्रतिबंध सूची शामिल किया गया है. हिचकॉक की थ्रिलर फ़िल्में एंटरटेन करती है लेकिन पुतिन की यूक्रेन थ्रिलर रूस के लोगों को नर्वस कर रही है.

इमेज स्रोत, Getty Images
रूस के लोग क्या सोच रहे हैं?
लेवाडा पब्लिक ऑपिनियन एजेंसी के डेनिस वोल्कोव कहते हैं, ''ज़्यादातर लोग यह नहीं जानना चाहते हैं कि क्या हो रहा है. लोगों के लिए यह डराने वाला है. ये सुनना नहीं चाहते हैं. लोग युद्ध से डरे हुए हैं. हमने जो सर्वे किया है, उनमें से आधे लोगों ने कहा है कि युद्ध की आशंका है.''
रूस के कुछ लोगों ने सार्वजनिक रूप से सरकार की लाइन का विरोध किया है. कुछ शीर्ष के रूसी बुद्धिजीवियों ने एक पीटिशन पर हस्ताक्षर किया है और यूक्रेन में अनैतिक, ग़ैर-ज़िम्मेदार के साथ आपराधिक युद्ध से बचने की सलाह दी है. इनका दावा है कि रूसी आपराधिक दुःसाहसवाद के बंधक बन गए हैं.
पीटिशन में अपना नाम दर्ज कराने वाले प्रोफ़ेसर एंद्रेई ज़ुबोव ने कहा कि रूस में लोग अपनी सरकार या संसद को रोकने में सक्षम नहीं हैं. ज़ुबोव ने कहा, ''लेकिन मैंने अपनी राय रखने के लिए यह हस्ताक्षर किया है. मैंने रूस के शासक वर्ग वाले आभिजात्यों से ख़ुद को दूर कर लिया है. यह वर्ग अंतरराष्ट्रीय नियमों को तोड़ रहा है.'' लेकिन पुतिन के रूस में समर्थक भी हैं.

सोवियत आर्मी के एक पूर्व कमांडर एलेक्सी ने कहा, ''केवल यूक्रेन नहीं है जो रूस में लौटेगा. पोलैंड, बुल्गारिया और हंगरी भी हैं. ये सभी देश हमारे हुआ करते थे.'' एलेक्सी को 1990 के दशक की आर्थिक उथल-पुथल याद है लेकिन अब उन्हें लगता है कि रूस अपने घुटनों पर खड़ा हो गया है.
एलेक्सी कहते हैं, ''यह एक जैविक प्रक्रिया है. जब एक बच्चा बीमार पड़ता है तो बीमारी से लड़ने की और क्षमता विकसित कर लेता है. 1990 के दशक में रूस इसी बीमारी से ग्रस्त हुआ था. लेकिन बीमारी ने हमें और मज़बूत बना दिया है. हमें नेटो को दूर जाने के लिए मनाने की ज़रूरत नहीं है. वह ख़ुद ही सब छोड़ देगा.''
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त, 2

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















